अभय देओल ने इस घटना पर एक फनी वीडियो बनाया है। इसमें उनके साथ भारतीय मूल की ब्रिटिश एक्ट्रेस अनिता रानी भी हैं।
![अभय देओल ने थप्पड़ कांड की फिर दिलाई याद, रीक्रिएट किया सीन, देखें वीडियो अभय देओल ने थप्पड़ कांड की फिर दिलाई याद, रीक्रिएट किया सीन, देखें वीडियो](https://resize.indiatv.in/resize/715_-/2022/03/pjimage-39-1648693052.jpg)
हमेशा की तरह इस साल भी ऑस्कर काफी यादगार रहा, लेकिन इस बार इस समारोह ने ज्यादा सुर्खियां अपनी गोल्डन ट्रॉफी या ग्लैमरस सितारों के कारण नहीं बटोरी बल्कि स्मिथ के थप्पड़ कांड की वजह से बटोरी। इसपर लोगों ने तरह-तरह की प्रतिक्रयाएं दीं। कुछ लोगों ने इसे सही बताया तो किसी ने गलत। अब इस पर कई मीम्स भी बन रहे हैं।
अभय देओल (Abhay Deol) ने इस घटना पर एक फनी वीडियो बनाया है। इसमें उनके साथ भारतीय मूल की ब्रिटिश एक्ट्रेस अनिता रानी भी हैं।
इस वीडियो में अभय देओल अपनी सीट से खड़े होते हैं और एक्ट्रेस अनिता उन्हें चांटा लगाती दिख रही हैं। अभय देओल ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा “अनीता रानी मुझे ऑस्कर के बारे में बता रही थीं। अगर मैं जानत कि क्या होने वाला है, तो मैं खड़ा होता और अपना दूसरा गाल भी आगे कर देता।'
अभय देओल (Abhay Deol) के इस रिक्रिएट वीडियो को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। ये वीडियो तेजी से वायरल भी हो रहा है।
ऑस्कर में बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड जीतने वाले विल स्मिथ उस समय चर्चा में आ गए जब उन्होंने कार्यक्रम के दौरान होस्ट क्रिस रॉक को थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद उनकी जमकर आलोचना हुई। दरअसल होस्ट क्रिस ने विल स्मिथ की वाइफ जेडा के गंजेपन का मजाक उड़ाया था, जिसके चलते उन्हें गुस्सा आ गया और उन्होंने अपना आपा खो दिया।
https://ift.tt/Yvh8Pg3
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam link in the comment box.