![]() |
Image: India TV Hindi |
एक्टर द्वारा शेयर किए गए लेटेस्ट प्रोमो में वह प्रतियोगियों की ओर उंगली उठाते हुए दिखाई दे रहे हैं, और कहते है कि "असली अत्याचार तो अब शुरू होगा।"
मुंबई: मशहूर एक्टर और 'बिग बॉस 15' के प्रतियोगी रहे करण कुंद्रा कंगना रनौत के 'लॉक अप' में दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। एक्टर द्वारा शेयर किए गए लेटेस्ट प्रोमो में वह प्रतियोगियों की ओर उंगली उठाते हुए दिखाई दे रहे हैं, और कहते है कि "असली अत्याचार तो अब शुरू होगा।"
इंस्टाग्राम पर करण ने लिखा कि जब रानी बुलाती हैं, तो आप सूट करते हैं और पहुंच जाते हैं !! इस जेल में आने वाला है एक तूफान, आप भी आना।
जेलर की मुख्य जिम्मेदारी मेजबान के आदेशों का पालन करने के लिए जेल चलाना, प्रतियोगियों को कार्य और दंड देना है। तेजस्वी प्रकाश ने भी अपनी खुशी व्यक्त की और कमेंट में लिखा "डैम बेबी।"
एकता कपूर ने कमेंट सेक्शन में हार्ट इमोजी शेयर किया। 'लॉक अप' ऑल्ट बालाजी और एमएक्स प्लेयर पर रात 10:30 बजे प्रसारित होता है।
from India TV Hindi: entertainment Feed https://ift.tt/H1mGEs0
https://ift.tt/7Rr3Gal
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam link in the comment box.