Image: Instagram / vidisha-srivastava |
टेलीविजन सीरियल्स‘भाबीजी घर पर हैं’ (Bhabi ji Ghar Par Hai) बीते 7 सालों से अपने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करता चला आ रहा है। साथ ही दर्शकों के दिलों में भी अपनी एक खास और अलग पहचान बना लिया है। अब तक कई किरदार इस सीरियल को अलविदा कह चुके हैं। तो वहीं, कई नए लोग भी शामिल भी हुए हैं। इसी कड़ी में इस धारावाहिक का मोस्ट पॉपुलर किरदार गोरी मेम यानी अनीता भाभी का एक बार फिर से चर्चा में आ गया है।
दरअसल, सीरियल की शुरुआत से ही इस भूमिका को सौम्या टंडन निभाती नजर आ रही थी, लेकिन तकरीबन दो साल पहले उन्होंने शो छोड़ दिया था। बता दें कि, सौम्या के बाद गोरी मेम के किरदार में नेहा पेंडसे की एंट्री हुई थी, लेकिन अब उन्होंने भी शो को अलविदा कह दिया है।
नई गोरी मेम के किरदार में विदिशा ने मारी एंट्री
फ़िलहाल नेहा पेंडसे के बाद अब अनीता भाभी के किरदार में विदिशा श्रीवास्तव नज़र आएगी। हाल ही में विदिशा की शो में एंट्री का एक प्रोमो वीडियो जारी करके इस बात की पुष्टि कर दी गयी है। विदिशा के रूप में नई गोरी मेम को देखकर फैन्स काफी खुश हैं और यह प्रोमो काफी वायरल हो रहा है। प्रोमो देख फैंस के रिएक्शन आने भी शुरू हो गए।
विदिशा श्रीवास्तव के बारे में एक बात बहुत लोकप्रिय है कि वह काफी हद तक बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम के जैसी दिखती हैं। विदिशा श्रीवास्तव भाबीजी घर पर है में अपनी एंट्री को लेकर काफी उत्साहित है। जब से उन्हें भाबीजी घर पर है में अनीता भाभी का किरदार मिला है, वह फैन्स के बीच और भी पॉपुलर हो गई हैं।
विदिशा श्रीवास्तव कहती हैं 'मेरा फोन बजना बंद नहीं होता जब से मैंने ऐंड टीवी के कल्ट कॉमेडी शो, 'भाबीजी घर पर हैं' में अनीता भाभी की भूमिका निभाने के लिए कदम रखा है, यह एक सम्मान की बात है, मैं बहुत खुश हूं।' किसी ने कभी नहीं सोचा था कि एक दिन, मैं इस शो का हिस्सा बनूंगी और वो भी अनीता भाभी के रूप में! मेरा परिवार भी खुश है, क्योंकि यह उनका सबसे पसंदीदा शो है और अनीता भाभी उनका मन पसंद किरदार है।
मुझे यकीन है कि दर्शक अनीता भाबी के इस नए रूप को निश्चित रूप से पसंद करेंगे और खुले हाथों से उनका स्वागत करेंगे। मुझे दर्शकों की प्रतिक्रिया जानने का बहुत ही बेसब्री से इंतजार है।'
________________________________
© अनुमति के बिना इस वेबसाइट के किसी लेख, फोटो, वीडियो का उपयोग करना अवैध है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam link in the comment box.