पंजाब में प्रचंड बहुमत हासिल करने के बाद भगवंत मान ने नए सीएम के तौर पर प्रदेश की कमान संभाल ली है। सत्ता में आते ही आम आदमी पार्टी कई बड़े कदम उठाने जा रही है। सूत्रों के मुताबिक पंजाब में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी बनाई जाएगी जिसके कमान जाने-माने क्रिकेटर हरभजन सिंह को सौंपी जा सकती है। सिर्फ इतना ही नही हरभजन सिंह को आप पार्टी राज्यसभा भेजने की तैयारी कर रही है।
नई दिल्ली: टर्बनेटर नाम से जाने वाले हरभजन सिंह को जल्द ही राज्यसभा में भेजा जा सकता है। पंजाब में सत्ता में आई आम आदमी पार्टी ने इसके लिए पूरी तरह से मन बना लिया है इसकी बस औपचारिक घोषणा होना बाकी है। भारत के सीनियर गेंदबाज हरभजन सिंह साल 2021 में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने का ऐलान कर चुके हैं। लिहाजा वो भी अपने जीवन एक नई पारी खेलने के लिए तैयार हैं। पंजाब में पांच राज्यसभा सीटों पर चुनाव होना है,इन सभी सीटों पर आप पार्टी ने अपने खास नजर बनाई हुई है।
राजनीति में डेब्यू कर सकते हैं हरभजन सिंह
सीएम भगवंत मान जालंधर में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी बनाने का ऐलान पहले ही कर चुकें हैं। हरभजन सिंह भी जालंधर से ही आते हैं और उन्हे ही इस यूनिवर्सिटी की कमान मिलने की संभावनाएं जताई जा रही हैं। पंजाब के अंदर खेलों को बढ़ावा देने के वादे आप पार्टी चुनाव के दौरान कर चुकी हैं। स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी के बनाए जाने का ऐलान इसे ही ध्यान में रख कर किया गया है। वैसे भगवंत मान और हरभजन सिंह काफी करीबी बताए जाते हैं। पंजाब में आप पार्टी के इस सफलता को लेकर हरभजन सिंह भगवंत मान को बधाई भी दे चुके हैं। उन्होने ट्वीट करके लिखा था कि ‘आम आदमी पार्टी को बधाई,मेरे दोस्त हरभजन मान को भी बधाई।‘
Congratulations to @AamAadmiParty and My friend #BhagwantMann on Becoming our New Chief minister .. great to hear that he will be taking oath as the new CM in Bhagat Singh's village Khatkarkalan, 🙏 what a picture…this is a proud moment for Mata ji 🙏🙏 pic.twitter.com/k46DNr6Pjz
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) March 10, 2022
आपको बता दें कि पूर्व ऑफ स्पिनर की राजनीति में एंट्री को लेकर संन्याय के बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे। पंजाब विधानसभा चुनाव में माना जा रहा था कि वो भी अपने नई शुरुआत कर सकते हैं। लेकिन चुनाव लड़ने से हरभजन सिंह ने मना कर दिया था लेकिन अब इस बात के पूरे संकेत मिल रहे हैं कि राजनीति के पिच पर डेब्यू जल्द ही होने वाला है
from India TV Hindi: india Feed https://ift.tt/8vFa5zu
https://ift.tt/ay05ljp
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam link in the comment box.