AAP हरभजन सिंह को भेज सकती है राज्यसभा, स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की भी मिल सकती है जिम्मेदारी - E-Newz Hindi

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

गुरुवार, 17 मार्च 2022

AAP हरभजन सिंह को भेज सकती है राज्यसभा, स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की भी मिल सकती है जिम्मेदारी

पंजाब में प्रचंड बहुमत हासिल करने के बाद भगवंत मान ने नए सीएम के तौर पर प्रदेश की कमान संभाल ली है। सत्ता में आते ही आम आदमी पार्टी कई बड़े कदम उठाने जा रही है। सूत्रों के मुताबिक पंजाब में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी बनाई जाएगी जिसके कमान जाने-माने क्रिकेटर हरभजन सिंह को सौंपी जा सकती है। सिर्फ इतना ही नही हरभजन सिंह को आप पार्टी राज्यसभा भेजने की तैयारी कर रही है।
AAP हरभजन सिंह को भेज सकती है राज्यसभा, स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की भी मिल सकती है जिम्मेदारी
Image Source PHOTO: GETTY (IndiaTV)



नई दिल्ली: टर्बनेटर नाम से जाने वाले हरभजन सिंह को जल्द ही राज्यसभा में भेजा जा सकता है। पंजाब में सत्ता में आई आम आदमी पार्टी ने इसके लिए पूरी तरह से मन बना लिया है इसकी बस औपचारिक घोषणा होना बाकी है। भारत के सीनियर गेंदबाज हरभजन सिंह साल 2021 में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने का ऐलान कर चुके हैं। लिहाजा वो भी अपने जीवन एक नई पारी खेलने के लिए तैयार हैं। पंजाब में पांच राज्यसभा सीटों पर चुनाव होना है,इन सभी सीटों पर आप पार्टी ने अपने खास नजर बनाई हुई है।

राजनीति में डेब्यू कर सकते हैं हरभजन सिंह 
सीएम भगवंत मान जालंधर में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी बनाने का ऐलान पहले ही कर चुकें हैं। हरभजन सिंह भी जालंधर से ही आते हैं और उन्हे ही इस यूनिवर्सिटी की कमान मिलने की संभावनाएं जताई जा रही हैं। पंजाब के अंदर खेलों को बढ़ावा देने के वादे आप पार्टी चुनाव के दौरान कर चुकी हैं। स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी के बनाए जाने का ऐलान इसे ही ध्यान में रख कर किया गया है। वैसे भगवंत मान और हरभजन सिंह काफी करीबी बताए जाते हैं। पंजाब में आप पार्टी के इस सफलता को लेकर हरभजन सिंह भगवंत मान को बधाई भी दे चुके हैं। उन्होने ट्वीट करके लिखा था कि ‘आम आदमी पार्टी को बधाई,मेरे दोस्त हरभजन मान को भी बधाई।‘


आपको बता दें कि पूर्व ऑफ स्पिनर की राजनीति में एंट्री को लेकर संन्याय के बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे। पंजाब विधानसभा चुनाव में माना जा रहा था कि वो भी अपने नई शुरुआत कर सकते हैं। लेकिन चुनाव लड़ने से हरभजन सिंह ने मना कर दिया था लेकिन अब इस बात के पूरे संकेत मिल रहे हैं कि राजनीति के पिच पर डेब्यू जल्द ही होने वाला है 




from India TV Hindi: india Feed https://ift.tt/8vFa5zu
https://ift.tt/ay05ljp

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box.

Post Top Ad