ऋतिक रोशन ने अपने इंस्टाग्राम पर इस खबर की घोषणा करने के लिए एक वीडियो पोस्ट किया।
ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण (Hrithik Roshan and Deepika Padukone) बॉलीवुड के दो ऐसे सितारे हैं जो अपनी अपनी जगह पर सुपरस्टार (Super Star) हैं। फैंस दोनों को साथ देखना चाहते थे और आखिर उनकी ख्वाहिश पूरी होने वाली है। दोनों की बड़ी फैन फॉलोइंग है और उनके प्रशंसक उनकी तस्वीरों के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं। ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण के प्रशंसकों के लिए आज अच्छी खबर है। फिल्म 'फाइटर' की रिलीज की तारीख सामने आ गई है। सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित, यह फिल्म 28 सितंबर, 2023 को रिलीज होगी। उनके अलावा, फिल्म में अनिल कपूर भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं।
ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) ने अपने इंस्टाग्राम पर इस खबर की घोषणा करने के लिए एक वीडियो पोस्ट किया। अनाउंसमेंट वीडियो के मुताबिक 'फाइटर' भारत की पहली एरियल एक्शन फिल्म है। पहले फिल्म 26 जनवरी, 2023 को रिलीज़ होने वाली थी। बहुप्रतीक्षित फिल्म में ऋतिक रोशन और सिद्धार्थ आनंद के तीसरी बार पुनर्मिलन भी है, क्योंकि इससे पहले उन्होंने कैटरीना कैफ के साथ बैंग बैंग और टाइगर श्रॉफ के साथ 'वॉर' में काम किया था।
HRITHIK - DEEPIKA: 'FIGHTER' TO RELEASE ON 28 SEPT 2023... #Fighter - starring #HrithikRoshan, #DeepikaPadukone and #AnilKapoor - gets a new release date: In *cinemas* 28 Sept 2023... Directed by #SiddharthAnand. #Viacom18Studios OFFICIAL ANNOUNCEMENT... pic.twitter.com/OyYy2lwPUh
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 10, 2022
from India TV Hindi: entertainment Feed https://ift.tt/0npbyit
https://ift.tt/5SPnra9
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam link in the comment box.