15 साल बाद आदित्य नारायण ने छोड़ी होस्टिंग, इमोशनल पोस्ट लिखकर कहा अलविदा - E-Newz Hindi

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

मंगलवार, 8 मार्च 2022

15 साल बाद आदित्य नारायण ने छोड़ी होस्टिंग, इमोशनल पोस्ट लिखकर कहा अलविदा

After 15 years, Aditya Narayan left hosting, said goodbye by writing an emotional post
Image source: India TV Hindi



आदित्य नारायण के इस पोस्ट ने सभी सेलिब्रिटीज को हैरान कर दिया है। कई लोग कमेंट्स करके उन्हें शो छोड़ने की वजह पूछ रहे हैं।



हाल ही में आदित्य नारायण पिता बने हैं। अब उन्होंने एक बड़ा फैसला किया है। सिंगर आदित्य नारायण ने घोषणा की है कि वो अब सिंगिंग रियलिटी शो ‘सा रे गा मा पा’ की होस्टिंग छोड़ रहे हैं। आदित्य नारायण ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के साथ इसकी जानकारी दी। आदित्य ने ‘सारेगामापा’ की पूरी टीम को टैग किया और सभी को धन्यवाद दिया।

उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शो के स्टेज से कई तस्वीरें शेयर की हैं। आदित्य ने लिखा- ‘भारी मन के साथ मैं एक ऐसे शो की होस्टिंग से विदा लेता हूं जिसने मुझे एक अडल्ट के रूप में पहचान दी, सारेगामापा। 18 साल के टीनेजर से लेकर एक युवा तक, एक खूबसूरत पत्नी और बेटी के साथ। 15 साल, 9 सीजन, 350 एपिसोड, समय वाकई उड़ता है।‘ 


आदित्य नारायण के इस पोस्ट ने सभी सेलिब्रिटीज को हैरान कर दिया है। कई लोग कमेंट्स करके उन्हें शो छोड़ने की वजह पूछ रहे हैं।



आदित्य नारायण ने 2007 में होस्ट के तौर पर ज़ी टीवी के शो सारेगामापा के साथ अपना डेब्यू किया। इसी के साथ सारेगामापा और भारतीय टेलीविजन के साथ उनका सफर शुरू हुआ। उन्होंने सारेगामापा के साथ ही राईज़िंग स्टार और इंडियन आइडल के भी कुछ सीज़न होस्ट किए। हाल ही में आदित्य नारायण एक बेटी के पिता बने हैं। वो हमेशा से एक बेटी चाहते थे और ये बात उन्होंने खुद एक इंटरव्यू में बताई थी।




from India TV Hindi: entertainment Feed https://ift.tt/iRhAZQk
https://ift.tt/WDkG0Cs

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box.

Post Top Ad