रूस ने यूक्रेन में गैस पाइपलाइन को विस्फोट से उड़ाया, ऑयल डिपो पर धुएँ का गुब्बार - E-Newz Hindi

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

रविवार, 27 फ़रवरी 2022

रूस ने यूक्रेन में गैस पाइपलाइन को विस्फोट से उड़ाया, ऑयल डिपो पर धुएँ का गुब्बार

Russia Ukraine War: Russia blew up gas pipeline in Ukraine, plume of smoke at oil depot


रूस ने यूक्रेन में गैस पाइपलाइन को विस्फोट से उड़ाया, ऑयल डिपो पर धुएँ का गुब्बार


वीडियो फुटेज में टर्मिनल में लगी आग को साफ देखा जा सकता है। इस हमले के बाद उठा गुबार सार इलाके में फैल गया है। राजधानी कीव में जहरीली हवा की चेतावनी दी गई। 


रूस ने आज यूक्रेन के तेल और गैस संसाधनों पर कई हमले किए हैं। राजधानी कीव से 40 किलोमीटर दूर वासिलकीव ऑयल टर्मिनल को मिसाइल से निशाना बनाया है। ये जानकारी डेली मेल की रिपोर्ट से सामने आई है। रिपोर्ट के अनुसार, पूर्वी यूक्रेन के एक शहर खारकीव में रूस की सीमा के करीब एक गैस पाइपलाइन भी विस्फोट से उड़ा दी गई है।

टर्मिनल में लगी आग 

डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, वीडियो फुटेज में टर्मिनल में लगी आग को साफ देखा जा सकता है। इस हमले के बाद उठा गुबार सार इलाके में फैल गया है। राजधानी कीव में जहरीली हवा की चेतावनी दी गई। डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, यूक्रेन के मीडिया ने वासिलकीव हमले की जगह पर आग की लपटों और काले बादलों को आसमान में उड़ने की फुटेज साझा की है।




अब तक संघर्ष में 240 नागरिक मारे गए

रविवार की तड़के रूस के विस्फोटों से दो यूक्रेन के शहर हिल गए हैं क्योंकि व्लादिमीर पुतिन ने अपने आक्रमण को तेज कर दिया है। संयुक्त राष्ट्र ने रविवार को पहला आधिकारिक मौत का आंकड़ा जारी करते हुए कहा कि संघर्ष में अब तक कम से कम 240 नागरिक मारे गए हैं।

डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार की रात एक अज्ञात महिला संघर्ष का नया शिकार बन गई, जब एक रूसी तोपखाने के गोले ने खारकीव में 9 मंजिला आवासीय अपार्टमेंट ब्लॉक को मारा, जिससे अंदर वह अंदर बैठी थी। 

________________________________


राज्यों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

E-Newz Hindi पर देश-विदेश की Hindi News Today और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। Hindi News के लिए क्लिक करें India News सेक्‍शन News in Hindi

© अनुमति के बिना इस वेबसाइट के किसी लेख, फोटो, वीडियो का उपयोग करना अवैध है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box.

Post Top Ad