Pakistan में छह महीने में ‘इज्जत’ के नाम पर 2400 से ज्यादा महिलाओं का रेप - E-Newz Hindi

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

बुधवार, 9 फ़रवरी 2022

Pakistan में छह महीने में ‘इज्जत’ के नाम पर 2400 से ज्यादा महिलाओं का रेप

More than 2400 women raped 90 murdered in Pakistan in the name of 'honour' in six months
प्रतीकात्मक तस्वीर


Pakistan में छह महीने में ‘इज्जत’ के नाम पर 2400 से ज्यादा महिलाओं का रेप



आंकड़ों के अनुसार, इस दौरान पंजाब प्रांत की राजधानी लाहौर में चार सौ महिलाओं का बलात्कार किया गया और 2,300 से ज्यादा महिलाओं का अपहरण किया गया. पाकिस्तान मानवाधिकार आयोग की हालिया रिपोर्ट के अनुसार, देश में हर दिन बलात्कार की 11 घटनाएं सामने आती हैं.


Rape Case Pakistan: पाकिस्तान के पंजाब (Punjab) प्रांत में पिछले छह महीने के दौरान “परिवार की इज्जत” के नाम पर 2439 महिलाओं का बलात्कार किया गया और 90 की हत्या कर दी गई. पंजाब सूचना आयोग के आंकड़ों में यह जानकारी सामने आई.

आंकड़ों के अनुसार, इस दौरान पंजाब प्रांत की राजधानी लाहौर में चार सौ महिलाओं का बलात्कार किया गया और 2,300 से ज्यादा महिलाओं का अपहरण किया गया. पाकिस्तान मानवाधिकार आयोग की हालिया रिपोर्ट के अनुसार, देश में हर दिन बलात्कार की 11 घटनाएं सामने आती हैं.

रिपोर्ट के अनुसार, पिछले छह साल (2015-21) में पुलिस के सामने ऐसे 22 हजार मामले सामने आए. रिपोर्ट में कहा गया कि समाज में पीड़ित महिलाओं पर दोष मढ़ा जाता है जिससे इस तरह के अपराध करने वालों का मनोबल ऊंचा होता है. इस तरह के मामलों में कमी आने की बजाय वृद्धि हो रही है और एक प्रतिशत से भी कम अपराधियों को सजा मिल रही है. रिपोर्ट में कहा गया, “22 हजार मामलों में से केवल 77 को सजा मिली और सजा मिलने की दर 0.3 प्रतिशत है.”

रिपोर्ट में लाहौर प्रबंधन विज्ञान विश्वविद्यालय (एलयूएमएस) में प्रोफेसर निदा किरमानी ने कहा, “दुखद है कि पाकिस्तान में बलात्कार की संस्कृति हावी है. यहां यौन शोषण की पीड़िता को दोषी ठहराया जाता है और सभी मर्दों को प्राकृतिक तौर पर हिंसक बताया जाता है. बहुत से लोग इस विमर्श को बदलना चाहते हैं लेकिन यह कठिन कार्य है.”



________________________________


राज्यों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

E-Newz Hindi पर देश-विदेश की Hindi News Today और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। Hindi News के लिए क्लिक करें India News सेक्‍शन News in Hindi

© अनुमति के बिना इस वेबसाइट के किसी लेख, फोटो, वीडियो का उपयोग करना अवैध है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box.

Post Top Ad