पड़ोसी देश नेपाल भारत का यूपीआई पेमेंट सिस्टम अपनाने वाले दुनिया का पहला देश बन गया है
पड़ोसी देश नेपाल (Nepal) भारत का यूपीआई (UPI) पेमेंट सिस्टम अपनाने वाले दुनिया का पहला देश बन गया है। इससे नेपाल की डिजिटल इकोनॉमी को मजबूत करने में उल्लेखनीय मदद मिलेगी। यूपीआई पेमेंट सिस्टम को विकसित करने वाले नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
NPCI की इंटरेशनल यूनिट, एनपीसीआई इंटरनेशनल पेमेंट्स लिमिटेड (NIPL) ने नेपाल में सेवाएं देने के लिए गेटवे पेमेंट्स सर्विस (GPS) और मनम इन्फोटेक के साथ हाथ मिलाया है। GPS नेपाल का आधिकारिक पेमेंट सिस्टम ऑपरेटर है। वहीं मनम इन्फोटेक नेपाल में यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) को लागू करेगी।
NPCI ने एक बयान में कहा कि इस पार्टनरशिप से नेपाल में लोगों के लिए सुविधा बढ़ेगी और डिजिटल ट्रांजैक्शन को बढ़ावा मिलेगा। NPCI ने बताया कि नेपाल, भारत के बाहर पहला देश होगा, जिसने कैश ट्रांजैक्शन के डिजिटलीकरण को बढ़ावा देने के लिए यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) को अपनाया है।
GPS के चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर (CEO) राजेश प्रसाद मनंधर ने बताया कि UPI सर्विस ने भारत में डिजिटल पेमेंट के क्षेत्र में बड़ा बदलाव लाया है। उन्होंने कहा, "हमें उम्मीद है कि UPI नेपाल में डिजिटल इकोनॉमी में बदलने और कैशलेस ट्रांजैक्शन को बढ़ावा देने में अहम भूमिका निभाएगा।"
वहीं NIPL के सीईओ रितेश शुक्ला ने कहा, "हमें विश्वास है कि यह पहल NIPL की तकनीकी क्षमताओं और ग्लोबल स्तर पर अपनी बेमिसाल पेशकश को बढ़ाने में मददगार होगी।" यूपीआई प्लेटफॉर्म पर 2021 में करीब 940 अरब डॉलर के 3,900 करोड़ फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन हुए, जो भारत की जीडीपी का करीब 31 फीसदी के बराबर है।
________________________________
राज्यों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
© अनुमति के बिना इस वेबसाइट के किसी लेख, फोटो, वीडियो का उपयोग करना अवैध है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam link in the comment box.