कैमरे के सामने इस एक्ट्रेस ने हदें की पार, परिवार संग बैठ नहीं देख सकते एक भी सीन - E-Newz Hindi

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

गुरुवार, 10 फ़रवरी 2022

कैमरे के सामने इस एक्ट्रेस ने हदें की पार, परिवार संग बैठ नहीं देख सकते एक भी सीन

This actress crossed the limits in front of the camera, can't watch a single scene sitting with family!




साल 2014 में  एक फिल्म आई थी 'रंग रसिया'. इस फिल्म में नंदना सेन  (Nandana Sen) के साथ रणदीप हुड्डा मुख्य भूमिका में नजर आए थें. इस फिल्म में भी नंदना सेन ने कई बोल्ड सीन दिए थे, लेकिन कई फिल्में करने के बाद भी नंदना सेन बॉलीवुड जगत में अपने नाम की पहचान कायम करने में असफल ही रहीं


नई दिल्ली: Nandana Sen एक ऐसी एक्ट्रेस हैं, जिन्हें परदे पर बोल्ड सीन निभाने से कोई परहेज नहीं है. एक्ट्रेस ने अपने फिल्मी करियर को सफल बनाने के लिए कई हदें पार की लेकिन फिर भी वो उतना नाम नहीं कमा पाईं जितने की उन्हें उम्मीद थी. नंदना ने तो एक फिल्म में काफी न्यूड सीन भी दिए. इस फिल्म ने ज्यादा बिजनेस तो नहीं किया लेकिन सुर्खियां जरूर बटोरीं.

नंदना की फिल्में

साल 2014 में  एक फिल्म आई थी 'रंग रसिया'. इस फिल्म में नंदना सेन  (Nandana Sen) के साथ रणदीप हुड्डा मुख्य भूमिका में नजर आए थें. इस फिल्म में भी नंदना सेन ने कई बोल्ड सीन दिए थे, लेकिन कई फिल्में करने के बाद भी नंदना सेन बॉलीवुड जगत में अपने नाम की पहचान कायम करने में असफल ही रहीं और आखिर में उन्होंने फिल्मी जगत से दूरी बना ली. नंदना सेन ने फिल्मों में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट भी काम किया है. नंदना सेन ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 1997 में आई फिल्म 'द डॉल' से की थी, जिसमें उनके काम को काफी पसंद किया गया था.

अजय और अमिताभ संग भी किया काम

नंदना सेन  (Nandana Sen) को अजय देवगन की फिल्म 'टैंगो चार्ली' में भी देखा गया था, ये फिल्म साल 2005 में आई थी. इसी साल नंदना सेन ने अमिताभ बच्चन और रानी मुखर्जी की सबसे फेमस फिल्म 'ब्लैक' में भी नजर आई थीं. इसके अलावा नंदना सेन अनिल कपूर के साथ फिल्म 'माइ वाइफ मर्डर' में भी काम कर चुकी हैं. बता दें कि नंदना सेन और रणदीप हुड्डा की फिल्म 'रंग रसिया' को साल 2008 में रिलीज होना था, लेकिन फिल्म में काफी सारे बोल्ड सीन होने के चलते सेंसर बोर्ड ने फिल्म की रिलीज डेट को टाल दिया, जिसके बाद ये फिल्म साल 2014 में रिलीज की गई.

माता-पिता के सामने बोला हां

इस फिल्म में नंदना सेन  (Nandana Sen) एक पेंटर की प्रेरणा का किरदार निभाया था, जिसे देखकर पेंटर चित्र बनाता है और वो सभी चित्र एक-एक करके फेमस होने लगते हैं. नंदना सेन ने इस फिल्म के बारे में बात करते हुए बताया था कि जब इस फिल्म की कहानी उनके सुनाई गई थी, तब उनके माता-पिता वहीं पर थे और उनसे काफी लंबी बात-चीत होने के बाद उन्होंने इस फिल्म के लिए हां कहा था. नंदना सेन पढ़ाई में काफी तेज थी और उन्होंने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से लिटरेचर की पढ़ाई की. नंदना सेन ऑपरेशन स्माइल नामक ग्लोबल चिल्ड्रन एनजीओ की स्माइल एम्बेस्डर भी रही हैं. फिल्मों मे करियर ना बना पाने के कुछ समय बात नंदना सेन ने जॉन मैकिनसन से शादी कर ली.



________________________________


राज्यों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

E-Newz Hindi पर देश-विदेश की Hindi News Today और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। Hindi News के लिए क्लिक करें India News सेक्‍शन News in Hindi

© अनुमति के बिना इस वेबसाइट के किसी लेख, फोटो, वीडियो का उपयोग करना अवैध है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box.

Post Top Ad