Gurugram: मदरसे में नाबालिग लड़कियों का गैंगरेप करवाता था मौलवी मोहम्मद हसन, 8 संबंधियों के साथ हुआ गिरफ्तार - E-Newz Hindi

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

बुधवार, 23 फ़रवरी 2022

Gurugram: मदरसे में नाबालिग लड़कियों का गैंगरेप करवाता था मौलवी मोहम्मद हसन, 8 संबंधियों के साथ हुआ गिरफ्तार

Gurugram, Punhana: Maulvi Mohammad Hasan arrested along with 8 relatives for gangrape two minor girls and recorded video in madrasa
गुरुग्राम के एक मदरसे में नाबालिग लड़कियों का गैंगरेप करवाता था एक मौलवी : प्रतीकात्मक तस्वीर



मदरसे में नाबालिग लड़कियों का लगातार किया जा रहा था गैंगरेप, वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर कर दिया वायरल



दोनों लड़कियाँ मदरसे में पढ़ने के लिए जाती थीं। वहां मदरसे में नाबानलिगों के साथ मिलकर कुकर्म किया गया और बलात्कार और मारपीट का वीडियो बना लिया, जिसे वायरल करने की धमकी देकर लगातार दोनों लड़कियाँ का बलात्कार कर रहे थे।


Gurugram: हरियाणा के गुरुग्राम में दो नाबालिग लड़कियों के साथ गैंगरेप की खबर है। इस मामले में 22 फरवरी 2022 को मौलवी मोहम्मद हसन और उसके 8 संबंधियों को गिरफ्तार किया गया। आरोप है कि इन सभी ने मदरसे में नाबानलिगों के साथ मिलकर कुकर्म किया। और साथ ही घटना का वीडियो भी बना लिया, जिसे वायरल करने की धमकी देकर पीड़िताओं के परिवार से 10 लाख रुपए की भी माँग की। जब पीड़ित परिवार ब्लैकमेलिंग के तहत माँगे गए रुपए नहीं दे पाए तो आरोपितों ने वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।


जानकारी के अनुसार ये वारदात गुरुग्राम के पुन्हाना स्थित एक मदरसे की है। दरअसल, इस मामले का खुलासा उस वक्त हुआ जब आरोपितों ने इस वीडियो को वायरल कर दिया और इस पर एक पीड़िता के पिता की नजर पड़ी। बेटी के रेप का वीडियो देख वो तुरंत गुरुग्राम पुलिस स्टेशन में इसकी शिकायत करने पहुँचे।


मदरसे में पढ़ने जाती थीं पीड़िता

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस को बताया गया है कि दोनों लड़कियाँ मदरसे में इस्लाम के बारे में पढ़ने के लिए जाती थीं। उसी मदरसे में मौलवी मोहम्मद हसन का रिश्तेदार तैयब और वारिस भी अक्सर जाता रहता था। वो लोग वहाँ पर लड़कियों को फंसाते थे और बाद में मौलवी को कुछ पैसे देकर नाबालिग लड़कियों को अपनी हवस का शिकार बनाते थे।


रिपोर्ट के मुताबिक, नाबालिग से गैंगरेप के मामले में मौलवी मोहम्मद हसन, जाहुलहक, फखरुद्दीन, मुस्तक, यूनुस, मुस्तफा, तैयब और वारिस की पहचान की गई है। अपनी शिकायत में पीड़िता के पिता ने पुलिस को ये भी बताया कि विवादित वीडियो को डिलीट करने के एवज में उनसे 10 लाख रुपए माँगे गए थे, लेकिन वो केवल 6 लाख रुपए ही जुटा पाए थे। इसी कारण वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया।


डरा धमाका  कर करते थे गैंगरेप

बताया जा रहा है कि तैयब और वारिस ने नाबालिग लड़कियों का बलात्कार किया था। उन्होंने बलात्कार और मारपीट का वीडियो बना लिया था, जिसे वायरल करने की धमकी देकर लगातार उनका रेप कर रहे थे। इस बीच मौलवी मोहम्मद हसन, जाहुलहक, फखरुद्दीन, मुस्तक, यूनुस और मुस्तफा ने तैयब और वारिस को वीडियो से होने वाले खतरे के बारे में आगाह करते हुए धोखे से उस वीडियो को हासिल कर लिया और पीड़िता के परिजनों को ब्लैकमेल करते हुए उनसे 10 लाख रुपए माँगे।


फिलहाल पुलिस ने सभी आरोपितों के खिलाफ यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम 2012 (POCSO) और भारतीय दंड संहिता 1860 (IPC) की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है और मामले की जाँच जारी है।




________________________________


राज्यों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

E-Newz Hindi पर देश-विदेश की Hindi News Today और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। Hindi News के लिए क्लिक करें India News सेक्‍शन News in Hindi

© अनुमति के बिना इस वेबसाइट के किसी लेख, फोटो, वीडियो का उपयोग करना अवैध है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box.

Post Top Ad