अगर आप नौकरी की तलाश में हैं या अपनी कमाई बढ़ाने की सोच रहे हैं तो इंडियन रेलवे के द्वारा आपको हजारो में कमाने का मौका मिल रहा है सबसे बड़ी खासियत यह है कि आप रेलवे के साथ बिजनेस शुरू करेंगे। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) रेलवे की एक सर्विस है। इसके जरिए ट्रेन टिकट बुकिंग से लेकर कई सारी सुविधाएं मुहैया कराती है। IRCTC ने लॉन्च किया ये कार्ड, टिकट बुकिंग में अब मिलेगा डिस्काउंट
IRCTC की मदद से आप हर महीने हजारों रुपये कमा सकते हैं। अच्छी बात तो ये है कि इसके लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है। इस जॉब में आपका काम टिकट एजेंट का रहेगा। जिस तरह रेलवे काउंटरों पर क्लर्क टिकट काटते हैं, उसी तरह आपको भी यात्रियों को टिकट काट कर देना होगा। खुशी की बात ये है कि इस काम के लिए आपको हर महीने 80,000 रुपये तक कमा सकते हैं।
कैसे कर सकते है अप्लाई
सबसे पहले ऑनलाइन टिकट काटने के लिए आपको IRCTC की Website पर जाकर एजेंट बनने के लिए अप्लाई करना होगा।
उसके बाद आप एक ऑथराइज्ड टिकट बुकिंग एजेंट बन जाएंगे।
फिर आप टिकट बुक कर सकते हैं। टिकट बुक करने पर IRCTC की ओर से एजेंट्स को अच्छा खासा कमीशन मिलता है।
कितना होगा कमीशन
किसी भी यात्री के लिए नॉन एसी कोच का टिकट बुक करने पर 20 रुपये प्रति टिकट और एसी क्लास का टिकट बुक करने पर 40 रुपये प्रति टिकट का कमीशन मिलता है। इसके अलावा टिकट की कीमत का एक फीसदी भी एजेंट को ही दिया जाता है। बता दें कि आईआरसीटीसी का एजेंट बनने का एक और सबसे बड़ा फायदा ये है कि इसमें टिकट बुक करने की कोई लिमिट नहीं है। महीने में आप चाहे जितनी मर्जी उतनी टिकट बुक कर सकते हैं। इसके अलावा 15 मिनट में तत्काल टिकट बुक करने का भी विकल्प मिलता है। एक एजेंट के तौर पर आप ट्रेन के अलावा घरेलू और अंतरराष्ट्रीय हवाई टिकट भी बुक कर सकते हैं।
हर महीने होगी दबाके कमाई
एक महीने में जितने टिकट एजेंट बुक कर सकते हैं, उसकी कोई सीमा नहीं है। इसलिए कोई भी महीने में असीमित संख्या में टिकट बुक कर सकता है। एजेंटों को प्रत्येक बुकिंग और लेनदेन पर एक कमीशन मिलती है। एक एजेंट प्रति माह 80,000 रुपये तक की रेगुलर इनकम हासिल कर सकता है। अगर काम कम हुआ या मंदा रहा तब भी औसतन 40 से 50 हजार रु की कमाई की जा सकती है।
देना होगा एजेंट शुल्क
आपको बता दें कि हर साल आपको आईआरसीटीसी को 3,999 रुपये एजेंट शुल्क और दो साल के लिए 6,999 रुपये का एजेंट शुल्क देना होगा। जबकि एक एजेंट के तौर पर एक महीने में 100 टिकट बुक करने पर प्रति टिकट 10 रुपये की फीस देनी होगी, जबकि एक महीने में 101 से 300 टिकट बुक करने पर प्रति टिकट 8 रुपये और एक महीने में 300 से ज्यादा टिकट बुक करने पर प्रति टिकट 5 रुपये की फीस देनी होती है। ऐसे में आप रेलवे के साथ मिलकर यह बिजनेस कर हर महीने 80,000 रुपये तक की कमाई हो सकती है।
________________________________
राज्यों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
© अनुमति के बिना इस वेबसाइट के किसी लेख, फोटो, वीडियो का उपयोग करना अवैध है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam link in the comment box.