WhatsApp पर किसी ने कर दिया है Block तो न हों परेशान, अपनाएं ये ट्रिक और हो जाएं Unblock - E-Newz Hindi

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

सोमवार, 7 फ़रवरी 2022

WhatsApp पर किसी ने कर दिया है Block तो न हों परेशान, अपनाएं ये ट्रिक और हो जाएं Unblock

If someone has blocked you on WhatsApp, don't worry, follow this trick and get Unblocked


अगर किसी ने आपको Whatsapp  पर ब्लॉक कर दिया है तो Unblock होने के लिए अपनाएं ये ट्रिक


व्हाट्सएप (WhatsApp) दुनिया का सबसे बड़ा मैसेजिंग ऐप है। इस ऐप के जरिए हम सभी अपने दोस्तों और करीबियों से बात करते हैं। कई बार ऐसी सिच्युएशन आ जाती है जब हमें हमारा कोई करीबी या दोस्त व्हाट्सएप पर ब्लॉक कर देता है। ऐसे में हमारे दिमाग में एक ही सवाल घूमता है कि उसने हमें क्यों ब्लॉक किया और अब कैसे उसे मैसेज भेजा जाए। तो इसका जवाब आपको हमारी इस खबर में मिलेगा।

हम आपको यहां बताएंगे कि आप कैसे ब्लॉक करने वाले यूजर को मैसेज भेज सकते हैं।


ब्लॉक करने वाले यूजर को ऐसे भेजे मैसेज: 1. ब्लॉक करने वाले व्यक्ति को मैसेज भेजने के लिए आपको अपने और उसके कॉमन दोस्त या परिवार के सदस्य की मदद लेनी होगी। 2. आपको अपने कॉमन दोस्त या परिवार के सदस्य से एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाने के लिए कहना होगा, जिसमें वह खुद के साथ-साथ आपको और उस व्यक्ति को भी जोड़ेगा, जिसने आपको ब्लॉक किया है। 3. इसके बाद आपका कॉमन दोस्त उस ग्रुप को छोड़ देगा। अब इस ग्रुप में केवल आप और वो व्यक्ति रहेंगे, जिसने आपको ब्लॉक किया है। 4. यहां अब आप ब्लॉक करने वाले व्यक्ति से बात कर सकते हैं।


मैसेज भेजने का दूसरा तरीका: 1. WhatsApp ओपन करें और सेटिंग में जाकर अकाउंट ऑप्शन पर टैप करें। 2. यहां आपको डिलीट माय अकाउंट का विकल्प मिलेगा, उसपर क्लिक करें। 3. इसके बाद आपको ग्रुप से हट जाने और हिस्ट्री डिलीट का अलर्ट मैसेज मिलेगा, उसमें दिए गए ऑप्शन को चुनें। 4. अब कंट्री का चयन करके फोन नंबर एंटर करें। 5. इसके बाद आपका व्हाट्सएप अकाउंट डिलीट हो जाएगा। 6. इतना करने के बाद व्हाट्सएप को दोबारा इंस्टॉल करें। 7. इसके बाद व्हाट्सएप पर उस यूजर को सर्च करें, जिसने आपको ब्लॉक किया है। 8. अब आप उस यूजर को आसानी से दोबारा मैसेज भेज पाएंगे। 



________________________________


राज्यों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

E-Newz Hindi पर देश-विदेश की Hindi News Today और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। Hindi News के लिए क्लिक करें India News सेक्‍शन News in Hindi

© अनुमति के बिना इस वेबसाइट के किसी लेख, फोटो, वीडियो का उपयोग करना अवैध है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box.

Post Top Ad