Fact Check: रूस-यूक्रेन युद्ध के दौरान सिख समुदाय के लोगो द्वारा भूखो को खाना खिलाने वाले वायरल फोटो का सच
रूस और यूक्रेन के बिच युद्ध छिड़ चूका है, 24 फरवरी को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन के खिलाफ सैन्य अभियान की घोषणा की थी। यह अभियान खास तौर पर पूर्वी यूक्रेन में चल रहा है। रूस-यूक्रेन युद्ध के दौरान खाने के एक वैन का फोटो तेजी से वायरल हो रहा है। इसके अंदर 2 सिख दिख रहे हैं। इस फोटो के साथ दावा किया जा रहा है कि यूक्रेन के युद्ध प्रभावित जरूरतमंदों के लिए सिखों ने लगंर लगाया है। चित्र में खाने के वैन के पास कुछ लोगों को खाना खाते भी देखा जा सकता है।
वैन में ‘गुरु नानक लंगर, गुड बाय हंगर’ लिखा हुआ है। कुछ ही देर में यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। कई नेटीजेंस ने इसको शेयर किया। इसे शेयर करने वालों में कुछ बड़े नाम भी हैं। इसको शेयर करते हुए तमाम लोगों ने रूस के हमले के दौरान पीड़ित यूक्रेन वालों के लिए सिखों की दयालुता के रूप में दिखाया है।
क्या है इस तस्वीर का सच
यह फोटो सोशल मीडिया पर तब वायरल हो रही है, जब रूस के हमले से यूक्रेन में अफरातफरी मची हुई है। साथ ही लोग यूक्रेन छोड़ कर सुरक्षित स्थानों पर भाग रहे हैं। जिस तस्वीर को तमाम लोग यूक्रेन में रूस के हमले के दौरान सिखों के फ्री में लंगर बता कर वायरल कर रहे हैं, वो असल में पुरानी फोटो है। यह फोटो कनाडा की है, जिसे पहले भी शेयर किया जा चुका है। यह तस्वीर 3 साल पहले 6 अगस्त 2018 को @WeTheSikhs हैंडल से शेयर किया गया था।
एक हिंदी भाषा न्यूज़ पेपर ने भी छापा खबर
फैक्ट चेक किए बिना एक हिंदी भाषा के समाचार पत्र ने भी इस फोटो के आधार पर खबर बना दी। ट्विटर पर शेयर भी कर दिया। साथ ही इसके कैप्शन में लिखा, “यूक्रेन में जहाँ एक तरफ बमबारी हो रही है, तो वहीं दूसरी तरफ सिख समुदाय के लोग भूखों का पेट भरने के लिए लंगर लगाए हुए हैं।” मीडिया ने खबर छाप दिया पर बस फैक्ट चेक नहीं किया।
रूस-यूक्रेन युद्ध के दौरान यह फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। कई नेटीजेंस ने इसको शेयर किया। इसे शेयर करने वालों में कुछ बड़े नाम भी हैं। इसको शेयर करते हुए तमाम लोगों ने रूस के हमले के दौरान पीड़ित यूक्रेन वालों के लिए सिखों की दयालुता के रूप में दिखाया है।
जम्मू कश्मीर के अनंतनाग से आम आदमी पार्टी के युवा मोर्चा के अध्यक्ष अरहान फारूख ने भी यही तस्वीर यूक्रेन की बता कर शेयर किया है। उन्होंने लिखा, “यूक्रेन में सिखों द्वारा फ्री में खाना बाँटा जा रहा। दुनिया के किसी भी कोने में और कभी भी जरूरत पड़ी तो सिख समुदाय हमेशा हमारे साथ खड़ा दिखा।”
Free food distributed in Ukraine by Sikhs
— Arhan Farook (@Arhanfarook_) February 26, 2022
Whenever or whatever when world needs any help sikh committee is always stood by us.#sikh #sikhcommunity#Indian#Punjab pic.twitter.com/kBRtWjp9Zu
छत्तीसगढ़ के रायपुर में ITM यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रोफेसर विकास सिंह ने भी यही तस्वीर शेयर की है। उन्होंने लिखा, “सिख समुदाय के तमाम साथियों से मित्रता का गर्व है। और भारतीय भारतीय होने का भी।”
Proud to have many friends from Sikh community and proud to be Indian!!!#ukraine #war #India #proud #sikh #ProudIndian #ViceChancellor #community #help pic.twitter.com/e7nNNEX3I0
— Vikas Singh (@ProfVikas) February 27, 2022
इस तस्वीर को रेप पीड़िताओं के लिए काम करने वाली योगिता भयाना ने भी यूक्रेन की तस्वीर बताते हुए शेयर किया है।
यह फोटो सोशल मीडिया पर तब वायरल हो रही है, जब रूस के हमले से यूक्रेन में अफरातफरी मची हुई है। साथ ही लोग यूक्रेन छोड़ कर सुरक्षित स्थानों पर भाग रहे हैं।
________________________________
राज्यों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
© अनुमति के बिना इस वेबसाइट के किसी लेख, फोटो, वीडियो का उपयोग करना अवैध है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam link in the comment box.