दिल्ली के पालिका बाजार समेत इन 5 भारतीय बाजारों को अमेरिका ने बताया कुख्यात - E-Newz Hindi

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

शुक्रवार, 18 फ़रवरी 2022

दिल्ली के पालिका बाजार समेत इन 5 भारतीय बाजारों को अमेरिका ने बताया कुख्यात

These 5 Indian markets, including Palika Bazar, have been included in the list of world's notorious markets released by the US Trade Representative (USTR).


जानिए क्यों दिल्ली का पालिका बाजार समेत 5 भारतीय बाजार है दुनिया का कुख्यात बाजार


अमेरिका ने दिल्ली के जाने माने पालिका बाजार समेत इन 4 भारतीय बाजारों को कुख्यात बताया है। इसमें ई-कॉमर्स वेबसाइट इंडियामार्ट डॉटकॉम और तीन अन्य भारतीय बाजार मुंबई में हीरा पन्ना, कोलकाता में किदरपुर और दिल्ली में टैंक रोड भी शामिल हैं।


वॉशिंगटन, अमेरिका: दिल्ली के जाने माने पालिका बाजार समेत इन 5 भारतीय बाजारों को अमेरिका ने कुख्यात बताया है। ई-कॉमर्स वेबसाइट इंडियामार्ट डॉटकॉम भी इस लिस्ट में शामिल है। इसके अलावा सूची में तीन अन्य भारतीय बाजार दिल्ली में टैंक रोड कोलकाता में किदरपुर और मुंबई में हीरा पन्ना शामिल है। अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि (USTR) के द्वारा जारी दुनिया के कुख्यात बाजारों की ताजा वार्षिक लिस्ट में इन बाजारों को शामिल किया गया है। वर्ष 2021 के लिए गुरुवार 18 फ़रवरी 2022 को जारी इस लिस्ट में 35 परंपरागत और 42 ऑनलाइन बाजारों को शामिल किया गया है, जो ट्रेडमार्क जालसाजी या कॉपीराइट चोरी में शामिल हैं।


गलत क्या हो रहा है पालिका बाजार और इंडियामार्ट डॉटकॉम सहित इन बाजारों में? आरोप हैं कि बाजारों में तमाम तरह की जालसाजी और धोखेबाजी होती है। अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि कैथरीन ताई ने कहा, 'नकली और पायरेटेड सामानों का वैश्विक व्यापार अमेरिकी इनोवेशन और क्रिएटिविटी को कमजोर करता है और अमेरिकी श्रमिकों को नुकसान पहुंचाता है।'


1. दिल्ली का पालिकाबाजार

दिल्ली का अंडरग्राउंड पालिका बाजार काफी मशहूर बाजार हैं। यहां खरीदारों की भारी भीड़ रहती है और अक्सर लोग सस्ती खरीदारी के लिए इन बाजारों का रुख करते हैं। पालिका बाजार हमेशा से ही डुप्लिकेट प्रोडक्ट के लिए जाना जाता है। यहाँ आपको कपड़ो से लेकर मोबाइल एसेसरीज, कॉस्मेटिक्स, घड़ियां, चश्मे और तमाम चीजें डुप्लिकेट मिल जाएंगी। ओरिजिनल ब्रांड के नाम पर आपको हर चीज फर्जी मिलेगा। हालांकि, ये सारे प्रोडक्ट मिलते भी बहुत ही कम कीमत पर हैं। पालिका बाजार एनएमएल 2021 में बरकरार है। रिपोर्ट में कहा गया कि दिल्ली के इस बाजार को नकली सामान बेचने के लिए जाना जाता है। 

पालिका बाजार को ‘बदनाम बाजारों की लिस्ट’ में डाले जाने पर पालिका बाजार संघ ने आपत्ति जताई और मांग उठाई कि ऐसे फर्जी आरोप वापस लिए जाएं। और कहा, 'अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि संस्था द्वारा जारी बदनाम बाजारों की सूची में पालिका बाजार का नाम आना बेहद चौंकाने वाला मुद्दा है।' 

2. दिल्ली का टैंक रोड

दिल्ली में एक टैंक रोड नाम का बाजार भी है, जहां पर डुप्लिकेट सामान धड़ल्ले से बिकता है। यहां पर डुप्लिकेट सामान होलसेल में भी सप्लाई किए जाते हैं। यहां से गफूर मार्केट और अजमल खान रोड के भारतीय बाजारों में भी सामान सप्लाई होता है।

3. ई-कॉमर्स कंपनी इंडियामार्ट

कंपनी खुद को बिजनस से बिजनस को जोड़ने वाली कड़ी के तौर पर दिखाती है। हालांकि, इस वेबसाइट पर ग्राहकों को फर्जी प्रोडक्ट भी खूब बेचे जाते हैं। इस वेबसाइट पर सेलर्स के वेरिफिकेशन और गलत प्रैक्टिस करने वालों पर पेनाल्टी लगाने का अभाव दिखता है।

4. कोलकाता का किदरपुर बाजार

कुख्यात बाजारों की लिस्ट में कोलकाता का किदरपुर बाजार भी है, जहां पाइरेसी और डुप्लिकेसी खुलेआम हो रही है। लोगों को यह सब पता भी है, लेकिन सस्ते सामान के चलते लोग वहां से शॉपिंग भी खूब करते हैं। वैसे देखा जाए तो जिसके पास पैसे ही बहुत कम हैं, वह ब्रांड की तरफ जाने की सोचेगा भी कैसे।

5. मुंबई का हीरा पन्ना मार्केट

मुंबई के हीरा पन्ना बाजार में भी फर्जी सामान बिकते हैं। भले ही लोग फर्जी सामान सस्ता होने के चलते खरीद लेते हैं, लेकिन इनके नुकसान भी होते हैं। जैसे फर्जी चश्मों से आंखों को दिक्कत हो सकती है। 

________________________________


राज्यों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

E-Newz Hindi पर देश-विदेश की Hindi News Today और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। Hindi News के लिए क्लिक करें India News सेक्‍शन News in Hindi

© अनुमति के बिना इस वेबसाइट के किसी लेख, फोटो, वीडियो का उपयोग करना अवैध है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box.

Post Top Ad