प्रतीकात्मक छवि |
पत्नी की सुंदरता बनी पति के लिए मुसीबत, पत्नी को विदा कराने ससुराल गया तो वहां उसकी पिटाई हो गयी
भोपालः हर किसी औरत या पुरुष में चाह होती है कि उसे सुंदर पति या पत्नी मिले. हालांकि, दोनों में से एक के अधिक सुंदर या पढ़े-लिखे होने पर अक्सर दिक्कत नहीं होती लेकिन कुछ लोग रिश्ता तोड़कर अलग हो जाते हैं. ऐसा ही एक रिश्ते की कहानी मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के बांदा गांव देखने को मिली. यहां एक युवक अपनी खूबसूरत पत्नी को वापस पाने के लिए दर-दर की ठोकर खा रहा है. युवक ने पुलिस से अपनी पत्नी को वापस घर लाने की गुहार लगाई है. युवक का कहना है कि उसकी पत्नी काफी सुंदर है और शादी के बाद जब वो मायके गई तो अब लौट कर आने को तैयार नहीं है. इतना ही नहीं युवक ने ये भी बताया कि जब वो अपनी पत्नी को विदा कराने ससुराल गया तो वहां कुछ लोगों ने कमरे में बंद कर उसकी पिटाई कर दी. ऐसे में अब युवक पुलिस थानों के चक्कर लगाने को मजबूर है.
ससुराल वालों ने की पिटाई
नंदू पाल की शादी पिछले साल 30 अप्रैल को लवकुशनगर थाना क्षेत्र का रहने वाली रीना पाल के साथ हुई. नंदू की पत्नी रीना पढ़ी-लिखी होने के साथ दिखने में भी बहुत खूबसूरत है. नंदू को क्या पता था, कि पत्नी की खूबसूरती ही एक दिन उनके गृहस्थ जीवन के लिए अभिशाप बन जाएगी. ऐसे में एक दिन पत्नी अपने मायके गई, तो फिर वापस नहीं आई. नंदू का कहना है कि वह जब अपनी पत्नी को विदा कराने गया, तो ससुराल वालों ने कमरे में बंद कर उसकी पिटाई कर दी थक-हारकर अब नंदू पुलिस थानों के चक्कर लगा रहा है.
शादी के बाद 3 दिन रही साथ
नंदू का कहना है कि शादी के बाद वह सिर्फ 3 दिन तक उसके साथ रही. इसके बाद मायके चली गई और अब ससुराल लौटने को राजी नहीं है. वह जब पत्नी को लेने के लिए ससुराल गया, तो वहां उन्होंने उसकी पिटाई कर दी. इस दौरान उसकी पत्नी रीना नंदू से मिलने तक नहीं आई. नंदू ने बताया शादी के वक्त उसने हैसियत के मुताबिक जेवर भी दिए थे. इस मामले को लेकर नंदू पाल लवकुशनगर थाने गया, लेकिन वहां भी सुनवाई नहीं हुई. परेशान नंदू ने अब छतरपुर के एसपी ऑफिस में न्याय की गुहार लगाई है.
________________________________
राज्यों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
© अनुमति के बिना इस वेबसाइट के किसी लेख, फोटो, वीडियो का उपयोग करना अवैध है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam link in the comment box.