गुरुग्राम: एसपीआर रोड पर मृत मिला कैब चालक - E-Newz Hindi

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

मंगलवार, 22 फ़रवरी 2022

गुरुग्राम: एसपीआर रोड पर मृत मिला कैब चालक

Cab driver found dead on spr Road near Gurugram National Highway-48



गुरुग्राम: राष्ट्रीय राजमार्ग-48 के पास साउदर्न पेरिफेरल रोड पर मृत मिला कैब चालक


पीड़ित के पोते अजय के अनुसार, उसके दादा 19 फरवरी को सुबह करीब साढ़े सात बजे ड्यूटी के लिए घर से निकले थे, लेकिन वह अगली सुबह तक घर नहीं लौटे। बाद में उसने एसपीआर पुलिस चौकी में जाकर घटना की जानकारी दी।

गुरुग्राम: राष्ट्रीय राजमार्ग-48 के पास साउदर्न पेरिफेरल रोड (एसपीआर) पर एक 56 वर्षीय कैब चालक मृत पाया गया। उसके सिर में गंभीर चोट लगी थी। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। मृतक की पहचान दिल्ली के महिपालपुर के रहने वाले अर्जुन के रूप में हुई है। वह एक ट्रैवल कंपनी के साथ टैक्सी ड्राइवर के रूप में कार्यरत था और एक एयरलाइन के कर्मचारियों की फेरी लगाता था।


गड्ढे में पड़ा मिला  शव
रविवार को किसी राहगीर द्वारा सूचना दिए जाने पर पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और गड्ढे में पड़े शव को मोर्चरी ले गई। पीड़ित के पोते अजय के अनुसार, उसके दादा 19 फरवरी को सुबह करीब साढ़े सात बजे ड्यूटी के लिए घर से निकले थे, लेकिन वह अगली सुबह तक घर नहीं लौटे। बाद में उसने एसपीआर पुलिस चौकी में जाकर घटना की जानकारी दी। उसकी शिकायत के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ बादशाहपुर थाने में धारा 302 (हत्या), 201 (सबूत गायब होना) और 379बी (चोट के साथ छीनाछपटी, गलत तरीके से रोकना या चोट का डर) के तहत मामला दर्ज किया गया है। 


गायब है अर्जुन की कैब
पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार को सौंप दिया गया चूंकि अर्जुन की कैब गायब है, पुलिस को शक है कि वारदात के बाद आरोपी कार में सवार होकर फरार हो गया होगा। पुलिस प्रवक्ता सुभाष बोकेन ने कहा, हम अर्जुन की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे हैं। 




(इनपुट - आईएएनएस ) 

________________________________


राज्यों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

E-Newz Hindi पर देश-विदेश की Hindi News Today और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। Hindi News के लिए क्लिक करें India News सेक्‍शन News in Hindi

© अनुमति के बिना इस वेबसाइट के किसी लेख, फोटो, वीडियो का उपयोग करना अवैध है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box.

Post Top Ad