कच्चे केले का भर्ता इस तरह बनाएंगी तो स्वाद होगा लाजवाब, घर आए मेहमानों को भी पसंद आएगी ये डिश - E-Newz Hindi

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

मंगलवार, 5 जनवरी 2021

कच्चे केले का भर्ता इस तरह बनाएंगी तो स्वाद होगा लाजवाब, घर आए मेहमानों को भी पसंद आएगी ये डिश

स्वादिष्ट कच्चे केले का भर्ता कैसे बनाते हैं?


Recipe: How to make delicious raw banana bharta, it is tasty as well as healthy

Recipe: Make the delicious raw banana bharta In this way, it is tasty as well as healthy. 


समय: 20 मिनट
मात्रा: 500 ग्राम

रेसिपी: आरती मैती



इंग्रीडिएंट्स:


• कच्चे केले-500 ग्राम
• जीरा-1छोटा चम्मच
• हल्दी व अमचूर पाउडर- 1-1 छोटा चम्मच
• लाल मिर्च व धनिया पाउडर-1-1 छोटा चम्मच
• अदरक-1छोटा चम्मच (किसा हुआ)
• हरी मिर्च-2 बारीक कटी
• सरसों का तेल- 2 बड़े चम्मच
• हरा धनिया- 1 छोटा चम्मच
• हींग- 1 चुटकी
• प्याज-1(बारीक कटा)
• नमक - स्वादानुसार



बनाने की विधि:


• केलों को धोकर 2-3 टुकड़े कर 10 मिनट उबालें। ठंडा होने पर छिलके उतारें। थाली में अच्छी तरह से मैश करें। पैन में तेल गर्म करें
• जीरा, हींग, हल्दी, धनिया, लाल मिर्च, हरी मिर्च, कटी अदरक व प्याज डालकर भून लें
• अब मैश किए केले डालें। नमक, अमचूर व हरा धनिया डालकर भर्ते को 2 से 3 मिनट तक पकाएं। इसे गर्मागर्म सर्व करें





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box.

Post Top Ad