Delhi Coronavirus: दिल्ली में लगा वीकेंड कर्फ्यू, 'बस-मेट्रो पूरी क्षमता से चलेंगी, मास्क ज़रूरी' - E-Newz Hindi

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

मंगलवार, 4 जनवरी 2022

Delhi Coronavirus: दिल्ली में लगा वीकेंड कर्फ्यू, 'बस-मेट्रो पूरी क्षमता से चलेंगी, मास्क ज़रूरी'

Delhi Government Corona Guideline weekend curfew in delhi


दिल्ली में लगा वीकेंड कर्फ्यू, बसों और मेट्रो को लेकर दिल्ली सरकार ने लिया बड़ा फैसला


दिल्ली में बस और मेट्रो पूरी क्षमता के साथ चलेंगी लेकिन बिना मास्क के इसके अंदर यात्रा नहीं की जा सकेगी. बता दें कि बस स्टॉप और मेट्रो स्टेशनों पर लगी लंबी लाइन और भीड़ को देखते हुए ये फैसला लिया गया है.

Delhi Government Corona Guideline: दिल्ली सरकार ने कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को लेकर दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) के साथ हुई बैठक में कई बड़े फैसले लिए हैं. इस बैठक में एक बड़ा ऐलान करते हुए सरकार ने कहा है कि दिल्ली में बस और मेट्रो पूरी क्षमता के साथ चलेंगी लेकिन बिना मास्क के इसके अंदर यात्रा नहीं की जा सकेगी. बता दें कि बस स्टॉप और मेट्रो स्टेशनों पर लगी लंबी लाइन और भीड़ को देखते हुए ये फैसला लिया गया है.

मामले पर दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के साथ बैठक में हुए फैसले के बाद दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए इस फैसले के बारे में जानकारी दी. इसके साथ ही कई और फैसले भी लिए गए हैं.

दिल्ली में लगाया गया वीकेंड कर्फ्यू

प्रेस कॉन्फ्रेंस में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि राजधानी में वीकेंड कर्फ्यू लागू किए जाने का फैसला लिया गया है. इसके साथ ही डीडीएमए की बैठक में ये फैसला भी लिया गया है कि  सरकारी दफ्तरों में जरूरी सेवाओं से जुड़े दफ्तरों को छोड़कर सभी लोग वर्क फ्रॉम होम करें. इसके अलावा, निजी संस्थानों में 50 फीसदी वर्क फ्रॉम होम करने के लिए भी कहा गया है.

गौरतलब है कि दिल्ली में पिछले 24 घंटे में  कुल 4099 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, जबकि संक्रमण दर 6.46% (Corona Positivity Rate) हो गई हैं.  इसी के साथ पूरे देश में कोरोना केस के मामले में दिल्ली तीसरे नंबर पर आ गई हैं. वहीं स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) का कहना है कि इन केसों में आए उछाल की मुख्य वजह ओमिक्रोन वायरस (Omicron Virus) है. दिल्ली में करीब 84 फीसदी मामले ओमिक्रोन के है.

________________________________


राज्यों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

E-Newz Hindi पर देश-विदेश की Hindi News Today और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। Hindi News के लिए क्लिक करें India News सेक्‍शन News in Hindi

© अनुमति के बिना इस वेबसाइट के किसी लेख, फोटो, वीडियो का उपयोग करना अवैध है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box.

Post Top Ad