अमेरिकन आर्मी छोड़कर एडल्ट फिल्मों में शुरू किया काम
वॉशिंगटन: आज हम आपको एक ऐसी महिला के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने एडल्ट फिल्मों में काम करने के लिए आर्मी की नौकरी छोड़ दी थी और अब उसने एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया है, कि आखिर क्यों उसने अमेरिकी सेना की नौकरी छोड़कर एडल्ट फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया। इस महिला ने साल 2020 में अमेरिकन आर्मी को अलविदा कहकर एडल्ट फिल्मों का हाथ थाम लिया था। इस महिला का नाम कायली गनर (Kayley Gunner) है। कायली गनर ने अपने कैरियर बदलने के पीछे चौंकाने वाली वजहें बताई हैं।
अमेरिकन आर्मी में सार्जेंट थी कायली गनर
बता दें कि आर्मी देश की रक्षा करती है और कितने जद्दोजहद के बाद आर्मी की नौकरी मिलती है। आर्मी के जवान अपने देश के लिए जान की बाजी भी लगा देते हैं। लेकिन इस महिला ने एडल्ट फिल्मों के लिए आर्मी को छोड़ दिया था। इन दिनों कायली गनर की कहानी सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है। कायली गनर (Kayley Gunner) की खबर पढ़कर लोग आश्चर्यचकित हो रहे हैं। डेली स्टार की खबर के अनुसार, कायली गनर अमेरिकी आर्मी (US Army) में सार्जेंट के पद पर तैनात थीं। कायली ने 5 सालों तक अमेरिकन आर्मी के लिए काम किया था। इसके बाद साल 2020 में उन्होंने आर्मी की नौकरी को पूरी तरह छोड़ दी और फिर एडल्ट फिल्मों में काम करने लगीं।
सिर्फ 25 साल की है कायली गनर
अमेरिकी एडल्ट फिल्मों में अब एक चर्चित चेहरा बन चुकी कायली गनर की उम्र सिर्फ 25 साल है, कायली का जन्म 9 जनवरी 1997 को ओहू के छोटे से हवाई द्वीप पर हुआ था। कायली गनर (Kayely Gunner) को कैमरे के सामने रहना काफी पसंद था और हाई स्कूल में आने के बाद वो ज्यादातर वक्त कैमरे के सामने तस्वीरें खिंचवाने से लेकर अलग अलग एक्टिविटी में बिताती थी। इस दौरान वो एक ब्रॉडकास्टर बनने का सपना देखती थी। वहीं, कायली गनर हाई स्कूल में रहने के दौरान अकसर चीयरलीडर बनती थी और स्कूल के लड़कों के बीच वो हमेशा आकर्षक के केन्द्र में रहती थी।
पॉर्न इंडस्ट्री के लिए छोड़ा सबसे ताकतवर आर्मी
कायली गनर (Kayley Gunner) हाइस्कूल पास करने के बाद अमेरिकी सेना में सार्जेंट के पद पर तैनात हो गई, काफी कम उम्र में ही अमेरिकी सेना में शामिल हो गई थी और करीब पांच सालों तक उन्होंने काफी जिम्मेदारी और अनुशासन के साथ सेना में काम किया और सार्जेंट के पद तक पहुंची। कायली गनर युद्ध की रणनीति सीखने के बाद वह 240-मशीन गनर बन गईं। लेकिन ग्लैमर की दुनिया को वो भूल नहीं पा रही थी। ग्लोबल फायरपॉवर कॉम्प्रिहेंसिल इंडेक्स के मुताबिक, अमेरिकी सेना को दुनिया की सबसे ताकतवर आर्मी माना गया है, लेकिन दुनिया की सबसे ताकतवर आर्मी में भी शामिल होने के बाद कायली गनर का मन पॉर्न इंडस्ट्री में ही जाने का करता था इसलिए कायली गनर ने अमेरिकी सेना से इस्तीफा दे दिया और फिर ए़डल्ट फिल्म उद्योग में शामिल हो गई।
23 साल की उम्र में बनी एडल्ट स्टार
अमेरिकी सेना के साथ कायली का अनुबंध 2019 में खत्म हो गया और फिर उसने सेना की नौकरी छोड़ दी और जिंदगी में कुछ नया करने के लिहाज से वो एडल्ट इंडस्ट्री से जुड़ गई। कुछ महीनों के बाद उसे इस काम में मजा आने लगा। मॉडलिंग की दुनिया में ही कायली एक एजेंट के जरिए एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ गई और फिर वो एक एडल्ट स्टार बन गई। जिस समय कायली ने पोर्न स्टार (Porn Star) के तौर पर नये करियर की शुरूआत की, उस वक्त वो सिर्फ 23 साल की थी और इस उम्र में वो एडल्ड फिल्मों में शानदार काम करने लगी। इंटव्यू के दौरान कायली ने बताया कि, उसे इस काम में काफी मजा आता है। कायली ने अपने इंटरव्यू में बताया कि अब वो हमेशा के लिए एडल्ट फिल्मों की दुनिया से जुड़ चुकी है। कायली गनर (Kayely Gunner) अब तक दो एडल्ट फिल्मों में काम कर चुकी है और अमेरिका में एक बेहद चर्चित एडल्ट साइट पर भी कायली गनर काफी एक्टिव रहती हैं।
'एडल्ट फिल्मों में काम करने में आता है मजा'
अमेरिकी सेना (American Army) छोड़कर एडल्ड फिल्म इंडस्ट्री (Adult Industry) में शामिल होने वाली कायली गनर (Kayley Gunner) ने एडल्ट फिल्मों में आने का जो कारण बताया वह बहुत हैरान करने वाला है। कायली ने बताया कि मुझे हमेशा एडल्ट फिल्म उद्योग के साथ आकर्षण रहा है और मुझे पता था कि यह कुछ ऐसा होगा जिसे मैं पसंद करती हूं। कायली ने इंटरव्यू के दौरान कहा कि, 'एडल्ट फिल्मों में काम करने में उसे काफी मजा आता है और काफी कॉन्फिडेंस भी आता है।' वह कहती हैं कि एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री में काम करके बहुत ज्यादा खुश हैं। कायली इसे काफी एंजॉय कर रही हैं. कायली बताती हैं कि अपनी न्यूड फोटोज तथा हॉट वीडियो (Hot Videos) बेचकर वह लाखों रुपये कमा रही हैं।
अमेरिकन आर्मी में सार्जेंट थी कायली गनर
बता दें कि आर्मी देश की रक्षा करती है और कितने जद्दोजहद के बाद आर्मी की नौकरी मिलती है। आर्मी के जवान अपने देश के लिए जान की बाजी भी लगा देते हैं। लेकिन इस महिला ने एडल्ट फिल्मों के लिए आर्मी को छोड़ दिया था। इन दिनों कायली गनर की कहानी सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है। कायली गनर (Kayley Gunner) की खबर पढ़कर लोग आश्चर्यचकित हो रहे हैं। डेली स्टार की खबर के अनुसार, कायली गनर अमेरिकी आर्मी (US Army) में सार्जेंट के पद पर तैनात थीं। कायली ने 5 सालों तक अमेरिकन आर्मी के लिए काम किया था। इसके बाद साल 2020 में उन्होंने आर्मी की नौकरी को पूरी तरह छोड़ दी और फिर एडल्ट फिल्मों में काम करने लगीं।
सिर्फ 25 साल की है कायली गनर
अमेरिकी एडल्ट फिल्मों में अब एक चर्चित चेहरा बन चुकी कायली गनर की उम्र सिर्फ 25 साल है, कायली का जन्म 9 जनवरी 1997 को ओहू के छोटे से हवाई द्वीप पर हुआ था। कायली गनर (Kayely Gunner) को कैमरे के सामने रहना काफी पसंद था और हाई स्कूल में आने के बाद वो ज्यादातर वक्त कैमरे के सामने तस्वीरें खिंचवाने से लेकर अलग अलग एक्टिविटी में बिताती थी। इस दौरान वो एक ब्रॉडकास्टर बनने का सपना देखती थी। वहीं, कायली गनर हाई स्कूल में रहने के दौरान अकसर चीयरलीडर बनती थी और स्कूल के लड़कों के बीच वो हमेशा आकर्षक के केन्द्र में रहती थी।
पॉर्न इंडस्ट्री के लिए छोड़ा सबसे ताकतवर आर्मी
कायली गनर (Kayley Gunner) हाइस्कूल पास करने के बाद अमेरिकी सेना में सार्जेंट के पद पर तैनात हो गई, काफी कम उम्र में ही अमेरिकी सेना में शामिल हो गई थी और करीब पांच सालों तक उन्होंने काफी जिम्मेदारी और अनुशासन के साथ सेना में काम किया और सार्जेंट के पद तक पहुंची। कायली गनर युद्ध की रणनीति सीखने के बाद वह 240-मशीन गनर बन गईं। लेकिन ग्लैमर की दुनिया को वो भूल नहीं पा रही थी। ग्लोबल फायरपॉवर कॉम्प्रिहेंसिल इंडेक्स के मुताबिक, अमेरिकी सेना को दुनिया की सबसे ताकतवर आर्मी माना गया है, लेकिन दुनिया की सबसे ताकतवर आर्मी में भी शामिल होने के बाद कायली गनर का मन पॉर्न इंडस्ट्री में ही जाने का करता था इसलिए कायली गनर ने अमेरिकी सेना से इस्तीफा दे दिया और फिर ए़डल्ट फिल्म उद्योग में शामिल हो गई।
23 साल की उम्र में बनी एडल्ट स्टार
अमेरिकी सेना के साथ कायली का अनुबंध 2019 में खत्म हो गया और फिर उसने सेना की नौकरी छोड़ दी और जिंदगी में कुछ नया करने के लिहाज से वो एडल्ट इंडस्ट्री से जुड़ गई। कुछ महीनों के बाद उसे इस काम में मजा आने लगा। मॉडलिंग की दुनिया में ही कायली एक एजेंट के जरिए एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ गई और फिर वो एक एडल्ट स्टार बन गई। जिस समय कायली ने पोर्न स्टार (Porn Star) के तौर पर नये करियर की शुरूआत की, उस वक्त वो सिर्फ 23 साल की थी और इस उम्र में वो एडल्ड फिल्मों में शानदार काम करने लगी। इंटव्यू के दौरान कायली ने बताया कि, उसे इस काम में काफी मजा आता है। कायली ने अपने इंटरव्यू में बताया कि अब वो हमेशा के लिए एडल्ट फिल्मों की दुनिया से जुड़ चुकी है। कायली गनर (Kayely Gunner) अब तक दो एडल्ट फिल्मों में काम कर चुकी है और अमेरिका में एक बेहद चर्चित एडल्ट साइट पर भी कायली गनर काफी एक्टिव रहती हैं।
'एडल्ट फिल्मों में काम करने में आता है मजा'
अमेरिकी सेना (American Army) छोड़कर एडल्ड फिल्म इंडस्ट्री (Adult Industry) में शामिल होने वाली कायली गनर (Kayley Gunner) ने एडल्ट फिल्मों में आने का जो कारण बताया वह बहुत हैरान करने वाला है। कायली ने बताया कि मुझे हमेशा एडल्ट फिल्म उद्योग के साथ आकर्षण रहा है और मुझे पता था कि यह कुछ ऐसा होगा जिसे मैं पसंद करती हूं। कायली ने इंटरव्यू के दौरान कहा कि, 'एडल्ट फिल्मों में काम करने में उसे काफी मजा आता है और काफी कॉन्फिडेंस भी आता है।' वह कहती हैं कि एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री में काम करके बहुत ज्यादा खुश हैं। कायली इसे काफी एंजॉय कर रही हैं. कायली बताती हैं कि अपनी न्यूड फोटोज तथा हॉट वीडियो (Hot Videos) बेचकर वह लाखों रुपये कमा रही हैं।
अमेरिकी सेना छोड़कर एडल्ड फिल्म इंडस्ट्री में शामिल होने वाली कायली गनर से जब पूछा गया, कि सेना में रहने के दौरान उनका सबसे पसंदीदा हथियार कौन सा था, तो उन्होंने कहा कि, एम-240 मशीनगन उनका सबसे पसंदीदा हथियार था वो यूएस आर्मी में कई अच्छे लोगों से मिली और उनसे उसकी दोस्ती हुई। कायली ने कहा कि, उसका मुख्य काम अपने साथियों का हौसला बढ़ाना था।
________________________________
राज्यों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
© अनुमति के बिना इस वेबसाइट के किसी लेख, फोटो, वीडियो का उपयोग करना अवैध है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam link in the comment box.