Mobile Phone में ही डाउनलोड करें डिजिटल Voter Card, वोटिंग के साथ फोटो आईडी में भी आएगा काम, जानें कैसे - E-Newz Hindi

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

रविवार, 23 जनवरी 2022

Mobile Phone में ही डाउनलोड करें डिजिटल Voter Card, वोटिंग के साथ फोटो आईडी में भी आएगा काम, जानें कैसे

Download Digital Voter Card in mobile phone itself, photo ID will also work with voting, know how
फोटो साभार: पंजाब स्टेट इलेक्शन आधिकारिक वेबसाइट


मोबाइल फोन में ही डाउनलोड करें डिजिटल वोटर कार्ड, वोटिंग के साथ फोटो आईडी में भी आएगा काम 


अगर आप अपना वोटर आईडी कार्ड खो चुके हैं तो हम आपको बताने वाले हैं कि किस तरीके से अपने Mobile Phone पर ही डिजिटल वोटर कार्ड यानी e-EPIC डाउनलोड किया जा सकता है।

देश में चुनावी मैदान सज चुका है और तमाम राजनीतिक पार्टियां अपनी-अपनी जोर आजमाइश में लग चुकी है। अगले महीने यानी फरवरी से भारत के 5 राज्यों में Assembly Elections 2022 शुरू होने वाले हैं जिनमें उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, पंजाब और मणिपुर शामिल है। किसी लोकतांत्रिक राष्ट्र में यही वह मौका होता है जब वहीं की जनता अपनी वोट की ताकत का इस्तेमाल करती है। लेकिन वोट करने के लिए Voter Card होना जरूरी है और अगर आप अपना वोटर आईडी कार्ड खो चुके हैं तो हम आपको बताने वाले हैं कि किस तरीके से अपने Mobile Phone पर ही डिजिटल वोटर कार्ड यानी e-EPIC डाउनलोड किया जा सकता है। इससे पहले Voter List में आपका नाम है या नहीं, यह जानने के लिए (यहां क्लिक करें)

क्या है e-EPIC Voter Card

अगर आप यह नाम पहली बार सुन रहे हैं तो आपको बता दें कि यह वोटर आईडी कार्ड का डिजिटल वर्ज़न है जिसे e-EPIC मतलब Electronic Electoral Photo Identity Card कहा जाता है। इसे इलेक्शन कमीशन की ओर से PDF फॉरमेट में उपलब्ध कराया जाता है जिसमें किसी भी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की जा सकती है। यह e-EPIC Voter Card कार्ड न सिर्फ मतदान के लिए पूरी तरह वैध है बल्कि साथ ही इसका इस्तेमाल फोटो आईडी के तौर पर भी किया जा सकता है।

ऐसे करें खुद को रजिस्टर

● e-EPIC यानी डिजीटल वोटर कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले खुद को रजिस्टर करना होगा। इसके लिए राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल यानी NVSP पर जाएं। वेबसाइट खोलने के लिए (यहां क्लिक करें)


● यहां e-EPIC Download का ऑप्शन मिलेगा इसे ओपन करें तथा पेज खुलने के बाद रजिस्टर के बटन पर ​जाकर क्लिक कर दें।

● अब आपको e-KYC पूरी करनी होगी, इसके लिए मोबाइल फोन का कैमरा ओपन हो जाएगा और आपको अपना चेहरा वेरिफाई करना होगा।

●  फेस वेरिफिकेशन के बाद अपना पर्सनल मोबाइल नंबर डालें और डिटेल्स सब​मिट कर दें।

● आपके नंबर पर ओटीपी आएगा, इसे डालते ही आपका केवाईसी और रजिस्ट्रेशन दोनों पूरे हो जाएंगे।

ऐसे करें e-EPIC voter card डाउनलोड

● रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद फिर से होम पेज पर जाएं और वोटर पोर्टल में अपनी आईडी व पासवर्ड के साथ लॉगइन करें।

● यहां आपसे आपका EPIC number या फिर Form Reference Number मांगा जाएगा, दोनों में से कोई भी डिटेल भर दें।

● डिटेल्स डाले जाने के बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा, इसे सबमिट कर दें।

● ओटीपी वेरिफाई होते ही ई-ईपीआईसी फाईल सामने आ जाएगी, यहा डाउनलोड का बटन दबाते ही आपका डिजीटल वोटर कार्ड आपके फोन में सेव हो जाएगा।




________________________________


राज्यों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

E-Newz Hindi पर देश-विदेश की Hindi News Today और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। Hindi News के लिए क्लिक करें India News सेक्‍शन News in Hindi

© अनुमति के बिना इस वेबसाइट के किसी लेख, फोटो, वीडियो का उपयोग करना अवैध है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box.

Post Top Ad