दोस्त को घर बुलाकर अपने सामने ही पत्नी का करवाया रेप, दुष्कर्म करवाकर हंसता रहा पति - E-Newz Hindi

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

गुरुवार, 16 दिसंबर 2021

दोस्त को घर बुलाकर अपने सामने ही पत्नी का करवाया रेप, दुष्कर्म करवाकर हंसता रहा पति

After calling a friend at home, got the wife raped through a friend
Demo Photo: दोस्त को घर बुलाकर अपने सामने ही पत्नी का करवाया रेप

Whatsapp पर मैसेज करके दोस्त को घर बुलाकर अपने सामने ही पत्नी का रेप करवाकर खुश होने लगा पति

पति ने अपनी पत्नी के साथ कई लोगों के संबंध बनवाए। पति की इस हरकत से तंग आकर पत्नी ने काफी हंगामा किया लेकिन उस पर कोई असर नहीं पड़ा।

नई दिल्ली: शादी के एक साल बाद ही एक कपल में यौन समस्याओं को लेकर विवाद होने लगा। मामला यहीं तक नहीं रुका बल्कि पति ने अपने दोस्त को बुलाकर अपने सामने ही रेप (Rape) करवाया और खुश होने लगा। पति-पत्नी के संबंधों को शर्मसार कर देने वाला ये मामला महाराष्ट्र के बारामती जिले का है। यह घटना बारामती के पास एक गांव की है। पीड़िता की शिकायत के बाद पति के साथ ही 4 और लोगों को अरेस्ट किया गया है।

समलैंगिक पति ने पत्नी का करवाया रेप

जानकारी के अनुसार, पीड़ित महिला की 2016 में शादी हुई थी लेकिन एक साल के अंदर ही इस कपल में सेक्स को लेकर समस्याएं होने लगीं। पति समलैंगिक था, इस बात का पता चलने के बाद भी पत्नी ने इस बात को कुछ समय तक नजरअंदाज किया।

लेकिन हद तो तब हो गई जब पति ने वाट्सएप के जरिए मैसेज कर अपने एक दोस्त को घर बुलाया और अपने सामने ही पत्नी से संबंध बनाने को कहा। हद तो तब हो गई जब पत्नी का रेप हो रहा था और मानसिक रूप से विकृत उसका पति खुश हो रहा था।

चार सालों में पति ने पत्नी का करवाया कई लोगों से रेप

चार सालों में पति ने अपनी पत्नी के साथ कई लोगों के संबंध (Illict Sexual Relationship) बनवाए। पति की इस हरकत से तंग आकर पत्नी ने काफी हंगामा किया लेकिन उस पर कोई असर नहीं पड़ा। 6 महीने पहले दोनों में जब बात ज्यादा बढ़ गई तो पत्नी सीधे मायके चली गई और मां को सबकुछ बता दिया। मां की सलाह पर वह पुलिस तक पहुंची।

पति के साथ 4 और आरोपी अरेस्ट

महिला ने पुलिस को बताया कि उसके साथ 7 से 8 लोगों ने दुष्कर्म किया है। मामले की गंभीरता देखते हुए पीड़िता की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया। केस दर्ज करने के बाद पुलिस ने पति को अरेस्ट किया और उससे पूछताछ की तो 4 और लोगों के नाम सामने आए जो इस घिनौने काम में शामिल थे। पुलिस ने इस मामले में पति के साथ ही 4 और लोगों को अरेस्ट किया है और बाकियों की तलाश की जा रही है। 


________________________________


राज्यों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

E-Newz Hindi पर देश-विदेश की Hindi News Today और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। Hindi News के लिए क्लिक करें India News सेक्‍शन News in Hindi

© अनुमति के बिना इस वेबसाइट के किसी लेख, फोटो, वीडियो का उपयोग करना अवैध है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box.

Post Top Ad