Parenting : 7 साल के बेटे पर मां का अनोखा प्रयोग, बच्चे से लेती है घर का किराया और बिजली का बिल
बच्चे की उम्र महज 7 साल है, लेकिन मां उससे हर महीने घर का किराया (House Rent) और बिजली का बिल (Electricity Bill) लेती है। अब आप सोच रहे होंगे, कि भला बच्चे को ये पैसे मिलते कहां से होंगे? लड़के के पैसे कमाने (Money Earning Tips) का तरीका और भी दिलचस्प है।
कहा जाता है कि बच्चों को पैसे का महत्व (Value of Money) समझाना बेहद ज़रूरी है, इसके साथ ही उनका ये भी जानना ज़रूरी है कि पैसे कमाने के लिए मेहनत करनी होती है। एक मां ने अपने बच्चे को पैसे की कीमत समझाने के लिए उससे हर महीने रहने और बिजली इस्तेमाल करने का किराया लेना शुरू कर दिया है। बच्चे की उम्र महज 7 साल है, लेकिन मां ने उसके लिए सख्त नियम बनाए हैं।
@craftedandcrazy नाम के TikTok Account से महिला ने अपनी ये लाजवाब ट्रिक शेयर की है। यूं तो हर घर में माता-पिता, दादा-दादी और बाकी सदस्य बच्चों को पैसे की कीमत समझाते ही हैं, लेकिन इस तरह की ट्रिक किसी ने नहीं अपनाई। महिला ने बताया है कि वो अपने छोटे से बेटे से हर महीने उसके कमरे का किराया और इस्तेमाल की जाने वाली बिजली का बिल मांगती है। मां के इस पोस्ट के बाद इंटरनेट पर लोग इस पर बहस कर रहे हैं, कि ये तरीका कितना सही है?
कहां से पैसे कमाता है बच्चा? ये सवाल हर किसी के मन में इस कहानी को लेकर उठेगा कि आखिर इतना छोटा बच्चा रेंट देने के लिए पैसे कहां से कमाता होगा? इसके जवाब में मां बताती है कि वो हर रोज़ अपने बेटे को दिन भर उसके करने के लिए कामों की लिस्ट देती है। इस काम के बदले लड़के को 1 डॉलर हर दिन दिए जाते हैं। महीने के अंत तक उसके पास पैसे इकट्टा हो जाते हैं। और इसी पैसे में से उसे अपनी मां को कमरे का किराया और बिजली का बिल देना होता है। अमेरिका के फ्लोरिडा में रहने वाली मां ने बताया कि बिल देने के पास बच्चे के पास जो पैसे बचते हैं, वो उसकी Fun Money होती है, यानि इस पैसे से जो चाहे, वो कर सकता है।
बच्चे के कमाए गए पैसों को महिला अपने पास रखने के बजाय बच्चे के ही सेविंग अकाउंट में रख देती है। महिला का कहना है कि वो इतना सब कुछ, सिर्फ अपने बच्चे को पैसे की कीमत और ज़िम्मेदारी समझाने के लिए करती है। उसका कहना है कि अपने अनोखे प्रयोग से मिलने वाले नतीजों से वो काफी खुश है, क्योंकि उसका बेटा पैसों की वैल्यू करना सीख रहा है। इस तरह उसे आगे की ज़िंदगी में पैसों को लेकर तनाव का सामना नहीं करना पड़ेगा। हालांकि महिला की इस ट्रिक को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों में बहस छिड़ गई। कुछ लोगों ने इसे पैरेंटिंग का बेहतरीन तरीका बताया, तो कुछ लोगों ने ये भी कहा कि बच्चे की उम्र ऐसे हैक्स आजमाने के लिए कम है।
कहा जाता है कि बच्चों को पैसे का महत्व (Value of Money) समझाना बेहद ज़रूरी है, इसके साथ ही उनका ये भी जानना ज़रूरी है कि पैसे कमाने के लिए मेहनत करनी होती है। एक मां ने अपने बच्चे को पैसे की कीमत समझाने के लिए उससे हर महीने रहने और बिजली इस्तेमाल करने का किराया लेना शुरू कर दिया है। बच्चे की उम्र महज 7 साल है, लेकिन मां ने उसके लिए सख्त नियम बनाए हैं।
@craftedandcrazy नाम के TikTok Account से महिला ने अपनी ये लाजवाब ट्रिक शेयर की है। यूं तो हर घर में माता-पिता, दादा-दादी और बाकी सदस्य बच्चों को पैसे की कीमत समझाते ही हैं, लेकिन इस तरह की ट्रिक किसी ने नहीं अपनाई। महिला ने बताया है कि वो अपने छोटे से बेटे से हर महीने उसके कमरे का किराया और इस्तेमाल की जाने वाली बिजली का बिल मांगती है। मां के इस पोस्ट के बाद इंटरनेट पर लोग इस पर बहस कर रहे हैं, कि ये तरीका कितना सही है?
कहां से पैसे कमाता है बच्चा? ये सवाल हर किसी के मन में इस कहानी को लेकर उठेगा कि आखिर इतना छोटा बच्चा रेंट देने के लिए पैसे कहां से कमाता होगा? इसके जवाब में मां बताती है कि वो हर रोज़ अपने बेटे को दिन भर उसके करने के लिए कामों की लिस्ट देती है। इस काम के बदले लड़के को 1 डॉलर हर दिन दिए जाते हैं। महीने के अंत तक उसके पास पैसे इकट्टा हो जाते हैं। और इसी पैसे में से उसे अपनी मां को कमरे का किराया और बिजली का बिल देना होता है। अमेरिका के फ्लोरिडा में रहने वाली मां ने बताया कि बिल देने के पास बच्चे के पास जो पैसे बचते हैं, वो उसकी Fun Money होती है, यानि इस पैसे से जो चाहे, वो कर सकता है।
बच्चे के कमाए गए पैसों को महिला अपने पास रखने के बजाय बच्चे के ही सेविंग अकाउंट में रख देती है। महिला का कहना है कि वो इतना सब कुछ, सिर्फ अपने बच्चे को पैसे की कीमत और ज़िम्मेदारी समझाने के लिए करती है। उसका कहना है कि अपने अनोखे प्रयोग से मिलने वाले नतीजों से वो काफी खुश है, क्योंकि उसका बेटा पैसों की वैल्यू करना सीख रहा है। इस तरह उसे आगे की ज़िंदगी में पैसों को लेकर तनाव का सामना नहीं करना पड़ेगा। हालांकि महिला की इस ट्रिक को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों में बहस छिड़ गई। कुछ लोगों ने इसे पैरेंटिंग का बेहतरीन तरीका बताया, तो कुछ लोगों ने ये भी कहा कि बच्चे की उम्र ऐसे हैक्स आजमाने के लिए कम है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam link in the comment box.