VIDEO: दुनिया की सबसे छोटी गाय रानी, बनी सोशल मीडिया स्टार - E-Newz Hindi

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

शनिवार, 10 जुलाई 2021

VIDEO: दुनिया की सबसे छोटी गाय रानी, बनी सोशल मीडिया स्टार

Dwarf Cow: दुनिया की सबसे बौनी गाय, ऊंचाई सिर्फ 20 इंच, वजन 28 किलोग्राम 


VIDEO: दुनिया की सबसे छोटी गाय रानी, बनी सोशल मीडिया स्टार



दुनिया की सबसे बौनी गाय बांग्लादेश में: 23 महीने की रानी गाय की ऊंचाई सिर्फ 51 सेमी, वजन 28 किलोग्राम, लॉकडाउन में भी 15 हजार से ज्यादा लोग देखने आ चुके 

बांग्लादेश (Bangladesh) में इन दिनों एक गाय की काफी चर्चा है। यह दुनिया की सबसे ‘छोटी गाय’ (Dwarf Cow) बताई जा रही है। इसकी चर्चा के किस्से दूर-दूर तक चल रहे हैं। इतना ही नहीं यह गाय सेलिब्रिटी बन गई है लोग इसके साथ सेल्फी खिंचवाने के लिए दूर-दराज से आ रहे हैं। यह 23 महीने की है, लेकिन ऊंचाई सिर्फ 51 सेमी (20 इंच) है। वजन 28 किलोग्राम है। इसका नाम रानी रखा गया है। बांग्लादेश में लॉकडाउन के बावजूद करीब 15 हजार से ज्यादा लोग इसे देखने आ चुके हैं।

गाय के मालिक का नाम हसन हॉलादर है। उनका फॉर्म हाउस बांग्लादेश की राजधानी ढाका के पास चारीग्राम में है। हॉलादर ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में रानी का सबसे बौनी गाय के तौर पर नाम दर्ज करने के लिए आवेदन भी दिया है।




भारतीय गाय के नाम है वर्ल्ड रिकॉर्ड

दरअसल, अभी दुनिया की सबसे बौनी गाय का रिकॉर्ड माणिक्यम के नाम दर्ज है। यह गाय भारत में केरल की है। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के मुताबिक, 2014 में माणिक्यम गाय की ऊंचाई 24 इंच मापी गई थी। हॉलादर ने बताया कि रानी को दुनिया की सबसे छोटी गाय का दर्जा देने के लिए 3 महीने का वक्त लिया है।

विजिटर्स को गाय की लंबाई नापकर भी दिखा रहे हॉलादर
रानी गाय को देखने आ रहे लोग भी हैरत में हैं। हॉलादर मीडिया पर्सन और विजिटर्स को रानी की लंबाई भी नाप कर दिखा रहे हैं। कई बार वजन भी तौला गया। लोग रानी के साथ फोटो ले रहे हैं। एक विजिटर रीना बेगम ने कहा कि मैंने अब तक अपने जीवन में इस तरह का कहीं कुछ नहीं देखा। यह मैं पहली बार देख रही हूं।


रानी को घूमना काफी है पसंद

फ़ार्म के मैनेजर हसन हॉलादर का कहना है कि ‘रानी को चलने में थोड़ी परेशानी होती है, इस कारण उसे फ़ार्म में अन्य गायों से अलग रखा जाता है. फिर उन्होंने कहा कि रानी को लेकर हमें डर रहता है कि कहीं बड़ी गाय उसे चोट ना पहुंचा दे. इसके बाद उन्होंने बताया है कि रानी ज़्यादा खाती भी नहीं है, वो दिन में 2 बार ही थोड़ी-थोड़ी मात्रा में भूसा खाती है। लेकिन उसे जब घुमाने लेकर जाते हैं, तो वह काफी खुश हो जाती है। इसके अलावा अगर कोई रानी को अपनी बाहों में ले ले, तो वह बहुत ही ख़ुशी हो जाती है’।




राज्यों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

E-Newz Hindi पर देश-विदेश की Hindi News Today और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। Hindi News के लिए क्लिक करें India News सेक्‍शन News in Hindi

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box.

Post Top Ad