राज कुंद्रा मामले में शर्लिन चोपड़ा ने ट्विटर पर शेयर किया वीडियो, कई राज खोले
राज कुंद्रा (Raj Kundra) इन दिनों पोर्नोग्राफी के केस में बुरी तरह फंसे नजर आ रहे हैं. जैसे जैसे जांच आगे बढ़ती जा रही है वैसे वैसे राज कुंद्रा की मुश्किलें और भी बढ़ती जा रही हैं. राज कुंद्रा को सोमवार को पोर्न कंटेंट क्रिएट करने और ऐप्स पर अपलोड करने के आरोपों में गिरफ्तार किया गया था और अब तक वो कस्टडी में ही हैं. वहीं शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) ने मामले में एक और ट्विस्ट ला दिया है.
राज कुंद्रा का ये मामला सामने आने के बाद शर्लिन चोपड़ा ने ट्विटर पर एक वीडियो अपलोड की है जिसमें उन्होंने कई चौंकाने वाली बातें कही हैं. उन्होंने इस वीडियो को शेयर करते हुए बताया है कि जिस व्यक्ति ने साइबर सेल को इस मामले में सबसे पहले बयान दिया था वो मैं ही थी.
पिछले कुछ दिनों से कई पत्रकार और मीडिया रिपोर्ट्स मुझे कॉल / वॉट्सएप/ ईमेल कर रहे हैं यह कहकर कि मैं आगे आकर इस विषय पर कुछ कहूँ।
— Sherlyn Chopra 🇮🇳 (@SherlynChopra) July 22, 2021
आप को बता दूँ कि जिस व्यक्ति ने महाराष्ट्र साइबर को सबसे पहले इस विषय पर बयान दिया, वो कोई और नहीं बल्कि मैं हूँ। pic.twitter.com/9xwlOnVeT6
वीडियो में शर्लिन कह रही हैं कि पिछले काफी समय से उन्हें पत्रकार राज कुंद्रा के मामले में कुछ कहने के लिए बोल रहे हैं. उन्होंने बताया कि मार्च में उन्होंने ही इस पूरे मामले में निष्पक्ष बयान दर्ज करवाया था.
शर्लिन चोपड़ा ने इस वीडियो में आगे कहा कि जब मार्च में उन्हें इन्वेसटिगेशन का नोटिस मिला था तो वो ना तो देश छोड़कर भागीं, न गायब हुईं न अंडरग्राउंड हुईं. उन्होंने मार्च में साइबर सेल के ऑफिस पर अपना बयान दर्ज करवाया था. उनका कहना था कि इस मामले में यूं तो काफी कुछ कहने को है लेकिन फिलहाल कुछ भी कहना ठीक नहीं.
सोमवार को गिरफ्तार हुए थे राज कुंद्रा
आपको बता दें कि सोमवार को राज कुंद्रा गिरफ्तार किए गए थे. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो गिरफ्तारी के बाद उनके ऑफिस में छापेमारी भी की गई है और हार्ड डिस्क भी कब्जे में ली गई है. बुधवार को राज कुंद्रा का मेडिकल कराया गया. उन पर अश्लील फिल्म बनाने और उस कंटेटं को एप्स पर अपलोड करने का आरोप है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam link in the comment box.