पूनम पांडे ने खोले राजकुंद्रा के कई राज, कहा-कपड़े उतार दूंगी अश्लील मैसेज के साथ कुंद्रा ने किया मेरा नंबर लीक - E-Newz Hindi

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

शुक्रवार, 23 जुलाई 2021

पूनम पांडे ने खोले राजकुंद्रा के कई राज, कहा-कपड़े उतार दूंगी अश्लील मैसेज के साथ कुंद्रा ने किया मेरा नंबर लीक

पूनम पांडे ने खोले राज कुंद्रा के कई पुराने काले कारनामे


Poonam Pandey revealed many secrets of Rajkundra, said - I will take off clothes, Kundra leaked my number and picture with this message

मेरी तस्वीरें राज कुंद्रा ने बिना इजाज़त के पोस्ट करना जारी रखा। मेरा नंबर भी उन्होंने सार्वजनिक कर दिया था कैप्शन के साथ जिसमें लिखा था कि कॉल मी नाऊ। आई विल स्ट्रीप फॉर यू (मुझे अभी कॉल करें। मैं तुम्हारे लिए कपड़े उतार दूंगी), उसके बाद मेरे फोन की घंटी लगातार बजती रही, जिसमें धमकी भरे मैसेज भी शामिल हैं।

बॉलीवुड अभिनेत्री-मॉडल पूनम पांडे (Poonam Pandey) ने शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। पूनम पांडे ने दावा किया है कि व्यवसायी और बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी कुंद्रा के पति राज कुंद्रा ने 2019 में एक अनुबंध पर असहमति के कारण उनका नंबर लीक कर दिया था। अश्लील कंटेंट (Dirty Content) शूट करने और प्रकाशित करने के आरोप में मुंबई पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद कुंद्रा को 23 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।

तस्वीरों के साथ कर दिया था मेरा नंबर लीक


पूनम ने यह भी बयान दिया है कि असहमति के बाद उनका नंबर और कुछ तस्वीरें लीक हुई थीं। इसके परिणामस्वरूप उसे ऐसे कॉल आ रहे थे जो अपमानजनक प्रकृति के थे। आईएएनएस को मिले एक वीडियो संदेश में, पूनम ने कहा, जब मैंने अनुबंध पर हस्ताक्षर करने के लिए मना कर दिया, तो उसने मेरा फोन नंबर एक कैप्शन के साथ लीक कर दिया, जिसमें लिखा था कि कॉल मी नाऊ। आई विल स्ट्रीप फॉर यू (मुझे अभी कॉल करें। मैं तुम्हारे लिए कपड़े उतार दूंगी) उन्होंने मेरे व्यक्तिगत नंबर के साथ यह संदेश जारी किया और प्रसारित किया। मुझे आज भी याद है कि उसके बाद मेरे फोन की घंटी लगातार बजती रही। मुझे पूरी दुनिया से फोन आए, जिसमें धमकी भरे मैसेज भी शामिल हैं।

घटना के बाद मैं छिप गई थी अपने घर पर


पूनम ने आगे कहा, मैं अपने घर पर नहीं थी। मैं घर से निकल गई थी। छुप कर रही थी। मुझे याद है, मैंने कुछ महीने उस वक्त एक ओरन नाम की जगह है, वहां पर बिताई थी। कुछ वक्त कहीं और बिताए थे। मैं बस इस डर में थी कि मेरे साथ कुछ हो जाएगा। मुझे जिस तरह की मैसेज आते थे कि मैं जानता हूं आप कहां है, मैं उस वक्त थोड़ी डरी हुई थी।

पूनम ने कहा, मेरे वकीलों के मना करने के बावजूद भी मैं ये स्टेटमेंट दे रही हूं कि अगर राज कुंद्रा मेरे साथ ऐसा कर सकता है, मैं तो फिर भी एक जानी पहचानी हस्ती हूं। तो औरों के साथ क्या हो रहा होगा। इसका फुल स्टॉप कहां पर है, ये जज करना मुमकिन नहीं है. इसलिए मैं आपसे रिक्वेस्ट करूंगी कि उन सारी लड़कियों से कि आप प्लीज बाहर आएं, और आपके साथ भी ऐसा कुछ भी हुआ है, तो आप आवाज उठाएं।




राज्यों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

E-Newz Hindi पर देश-विदेश की Hindi News Today और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। Hindi News के लिए क्लिक करें India News सेक्‍शन News in Hindi

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box.

Post Top Ad