दीपक चाहर की बहन मालती चाहर ने एक ट्वीट कर अपनी खुशी दिखाई है
नई दिल्ली: भारत ने श्रीलंका को एक बहुत ही रोमांचक मैच में 3 विकेट से मात दी। इस मैच को जीतने के साथ ही भारत ने सीरीज में 2-0 से अजय बढ़त भी हासिल कर ली है। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 275 रन बनाए थे। जवाब में भारत ने 7 विकेट खोकर अंत में इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। इस मैच के हीरो दीपक चाहर (Deepak Chahar) रहे।
दीपक चाहर बने हीरो
टीम इंडिया की इस जीत के हीरो दीपक चाहर (Deepak Chahar) रहे। जहां एक समय ऐसा लग रहा था कि टीम इंडिया ये मैच आराम से हार जाएगी, तभी चाहर ने एक अहम पारी खेलकर भारत को जीत दिला दी। चाहर ने 69 रनों की बेहतरीन पारी खेली। इसके अलावा भुवनेश्वर कुमार ने भी 19 रन बनाकर दीपक का अच्छा साथ दिया। दीपक के अलावा सूर्यकुमार यादव ने 53 और मनीष पांडे ने 37 रन की पारी खेली। क्रुणाल पांड्या ने भी 35 रन बनाए।
बहन भी हुईं खुश
दीपक चाहर (Deepak Chahar) के शानदार खेल से पूरा देश खुश हैं, वहीं अब उनकी बहन ने भी खुशी जाहिर की है। दीपक चाहर की बहन मालती चाहर (Malti Chahar) ने एक ट्वीट कर अपनी खुशी दिखाई है। उन्होंने ट्वीट कर दीपक की बल्लेबाजी की एक क्लिप भी शेयर की है। मालती ने लिखा, 'भाई तुमने कर दिखाया। भारत के लिए तुमने मैच जीता और पूरे देश का दिल भी। तुम स्टार हो और हमेशा ऐसे ही चमकते रहना।'
And you did it brother 😘
— Malti Chahar🇮🇳 (@ChaharMalti) July 20, 2021
Won the match for India and heart of every Indian❤️ @deepak_chahar9
You are ⭐️.. keep shining😘#indiavssrilanka #teamindia #bleedblue pic.twitter.com/WpLVejJCWh
बहुत सुंदर हैं मालती
बता दें कि दीपक चाहर (Deepak Chahar) की बहन मालती (Malti) काफी सुंदर हैं। वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और आए दिन कुछ ना कुछ पोस्ट करती रहती हैं। मालती कई बार आईपीएल के दौरान अपना दोनों भाईयों (दीपक और राहुल चाहर) को सपोर्ट करने आती हैं।
बता दें मालती चाहर (Malti Chahar) एक भारतीय अभिनेत्री हैं, जो वर्ष 2018 में फिल्म जीनीयस में में नजर आ चुकी हैं। इसके साथ ही वे 'साड्डा जलवा' सांग में नजर आई थीं। खूबसूरती में मालती बॉलीवुड की कई बड़ी हिरोइन को टक्कर देती हैं। भाई दीपक की तरह मालती चाहर (Malti Chahar) भी चर्चा में बनी रहती हैं।
मालती चाहर (Malti Chahar) उस वक्त सुर्खियों में आई थी, जब 2018 में पहली बार उन्हें चेन्नई सुपरकिंग्स के मैच में देखा गया था। तब वे चेन्नई की जीत पर खुश होती थी और हार पर रोती हुई नजर आती थी।
भारतीय टीम ने मारी बाजी
भारतीय टीम ने रोमांच से भरपूर दूसरे वनडे में श्रीलंका को 3 विकेट से हरा दिया। दीपक चाहर (Deepak Chahar) और भुवनेश्वर कुमार की बहादुरी का ही नतीजा है कि तीन मैचों की सीरीज में भारत ने 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है. पहले वनडे मे भारत ने मेजबान टीम को सात विकेट से हराया था। पहले मैच के उलट श्रीलंका एक समय जीत की ओर अग्रसर थी, लेकिन चाहर और भुवनेश्वर ने बल्ले के साथ कमाल करते हुए उससे जीत छीन ली।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam link in the comment box.