Selfie लेने के चक्कर में मशहूर मॉडल SOPHIA CHEUNG की गई जान - E-Newz Hindi

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

शुक्रवार, 16 जुलाई 2021

Selfie लेने के चक्कर में मशहूर मॉडल SOPHIA CHEUNG की गई जान

तस्वीर लेने के चक्कर में मॉडल सोफिया की गई जान, फोटो खिंचवाने के लिए लेती थीं रिस्क


Famous model Sofia lost her life in the process of taking selfie


मॉडल सोफिया चेउंग (SOPHIA CHEUNG) की हांगकांग में एक झरने के किनारे एक सेल्फी लेने के दौरान कथित तौर पर उनकी मौत हो गई. सोफिया 32 वर्ष की थीं, वह हा पाक लाई पार्क (Ha Pak Lai park) में अपने दोस्तों के साथ लंबी पैदल यात्रा कर रही थीं, और जब वे एक सुंदर दृश्यों की तस्वीरें लेने के लिए रुकीं, तभी ये हादसा हो गया।

नई दिल्ली. क्या आपको भी ट्रैकिंग के समय सेल्फी लेना पसंद है अगर हां तो जरा सावधानी से क्योंकि सावधानी हटी तो दुर्घटना घटी। कभी- कभी सेल्फी लेना भी जान पर बन सकता है। इस बात का अंदाजा मशहूर मॉडल सोफिया चेउंग के निधन की खबर से लगाया जा सकता है। 32 साल की सोफिया चेउंग मशहूर मॉडल थी जो सोशल मीडिया पर अपने फॉलोअर्स को दिखाने की कोशिश में अपनी जान को जोखिम में डाल कर इस दुनिया को अलविदा कर दिया। 


बताया जा रहा है कि सोफिया एडवेंचरस सेल्फी लेने के दौरान ऊंचाई से गिर गईं थी और अस्पताल जाते समय उनकी मौत हो गई थी। सोफिया चेउंग (SOPHIA CHEUNG) बीते शनिवार को अपने दोस्तों के साथ हॉन्ग कॉन्ग के हा पाक लई नेचर पार्क में घूमने गई थीं। इसी दौरान उनके साथ यह हादसा हुआ था। 


मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सोफिया चेउंग (SOPHIA CHEUNG) त्सिंग दाई स्ट्रीम ( Tsing Dai stream) के किनारे पर एक तस्वीर के लिए पोज दे रही थीं, तभी उन्होंने अपना नियंत्रण खो दिया और पांच मीटर नीचे पूल में गिर गईं। सोफिया चेउंग को हादसे के बाद आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था। बता दें, सोफिया खतरनाक फोटो लेने के लिए मशहूर थीं, वह वह सेल्फी के लिए काफी रिस्क उठाया करती थीं।


अगर आप सोफिया के इंस्टाग्राम (Instagram) अकाउंट देखेंगे तो उनके पेज पर आपको उनकी कई ऐसी तस्वीरें देखने को मिल जाएंगी, जो बेहद खतरनाक हैं. वहीं, उन्होंने अपने आखिरी इंस्टा पोस्ट में लिखा था, ‘अच्छे दिन आ रहे हैं, जिसे शनिवार और रविवार कहते हैं.’ उनके इस पोस्ट पर लोग उन्हें श्रंद्धांजलि दे रहे हैं. बता दें, इंस्टाग्राम पर उन्हें 19 हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते थे




राज्यों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

E-Newz Hindi पर देश-विदेश की Hindi News Today और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। Hindi News के लिए क्लिक करें India News सेक्‍शन News in Hindi

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box.

Post Top Ad