'छोटी कंगना' इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही है.. अब कंगना ने भी 'छोटी कंगना' से सवाल पूछा है...
![]() |
Image: Instagram / Choti Kangana |
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वो लगभग हर प्रकार के मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय व्यक्त करती हैं। उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग भी है, लेकिन इस वक्त इंटरनेट पर 'छोटी कंगना' (Choti Kangana) छाई हुई हैं। जी हां, 'छोटी कंगना' एक्ट्रेस की फैन है और वो उन्हें खूब कॉपी करती है।
कंगना की तरह हूबहू दिखने वाली 9 वर्षीय 'छोटी कंगना' एक्ट्रेस के लुक से लेकर डायलॉग्स तक कॉपी करती है। उसकी फोटोज देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे। इसके बाल भी कंगना की तरह घुंघराले हैं और एक्सप्रेशंस भी काफी हद तक अभिनेत्री से मिलते-जुलते हैं।
इस लिटिल गर्ल का असली नाम सुमन पुरी है और उनका इंस्टाग्राम (Instagram) अपने और कंगना के साथ वाले वीडियोज़ से भरे हुए हैं .
लिटिल गर्ल का एक लुक देखकर तो फैन यह सोचने के लिए मजबूर हो जाएंगे कि जरूर यह कंगना के बचपन की तस्वीर होगी.
लिटिल गर्ल तस्वीरों और वीडियो ने एक्ट्रेस का ध्यान अपनी तरफ खींचा है. और एक्ट्रेस भी उनकी तस्वीरों और वीडियोज़ पर अपने कमेंट करने से खुद को रोक नहीं पाई.
इंटरनेट पर ‘छोटी कंगना’ की तस्वीरें और वीडियोज़ को देखने के बाद कंगना रनौत ने कहा, “अरे छोटी, तू पढ़ाई भी करती हैं या सारा दिन यही सब?
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam link in the comment box.