चीनी स्पेशल फोर्स पाकिस्तान में मिसाइल हमला करने को तैयार? ग्लोबल टाइम्स के ट्वीट से कांपी इमरान सरकार - E-Newz Hindi

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

सोमवार, 19 जुलाई 2021

चीनी स्पेशल फोर्स पाकिस्तान में मिसाइल हमला करने को तैयार? ग्लोबल टाइम्स के ट्वीट से कांपी इमरान सरकार

Global Times के ट्वीट से डरा Pakistan,  इमरान खान से लेकर जनरल बाजवा के चेहरे की हवाईयां उड़ी


Chinese special force preparing to launch missile to attrack in Pakistan, Imran's government stirred up by Global Times tweet


अब पाकिस्तान (Pakistan) में बहुत टेंशन है । बहुत घबराहट है। इमरान खान से लेकर जनरल बाजवा के चेहरे की हवाईयां उड़ी हुई हैं । जिसे पाकिस्तान अपना आका और मालिक समझता था। जिसकी शह पर पाकिस्तान भारत को तक धमकी देता था । अब पाकिस्तान का वही आका चीन (China) उससे नाराज है ।  

अफगानिस्तान (Afghanistan) में तालिबान (Taliban) के नरसंहार में असली मददगार पाकिस्तान (Pakistan) बना हुआ है। आतंक की पैरवी करने पर पाकिस्तान खुद ही घिर गया है । अब पाकिस्तान में बहुत टेंशन है । बहुत घबराहट है। इमरान खान से लेकर जनरल बाजवा के चेहरे की हवाईयां उड़ी हुई हैं। जिसे पाकिस्तान अपना आका और मालिक समझता था। जिसकी शह पर पाकिस्तान भारत को तक धमकी देता था। अब पाकिस्तान का वही आका चीन उससे नाराज है। 

पाकिस्तान (Pakistan) के आतंकवाद (Terrorism) वाले नाम ने चीन (China) को ही डस लिया है, चीन जो इंटरनेशनल मंच पर पाकिस्तान का साथ देता था। पाकिस्तान के आतंक को बार बार बचाता था, वो ही पाकिस्तानी आतंकवाद का शिकार बना। चीनी नागरिकों पर हुए हमले के बाद चीन ने पाकिस्तान को दो टूक चेतावनी दे दी है, आतंकवाद का सफाया करो वरना चाइनीज मिसाइल काम तमाम कर देगी।
 
चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स (Global Times) ने एक के बाद कई ट्वीट किए, जो बता रहे हैं कि चीन पाकिस्तान पर किस कदर गुस्सा है। ग्लोबल टाइम्स के संपादक कहते हैं। इस हमले में शामिल कायर आतंकी अब तक सामने नहीं आ पाए हैं। लेकिन उन्हें खोजा और खत्म किया जाना चाहिए। अगर पाकिस्तान की क्षमता पर्याप्त नहीं है तो उसकी मंजूरी से चीन की मिसाइलों और स्पेशल फोर्स को काम पर लगाया जा सकता है। 

वैसे तो पाकिस्तान चीन को अपना हमदर्द, अपना दोस्त कहता है लेकिन पाकिस्तान पर चीन को भी रत्ती भर भरोसा नहीं है खैबरपखतुन्वा ब्लास्ट में जो 11 चाइनीज मारे गए है उनकी जांच के लिए चीन ने अपनी टीम पाकिस्तान भेजी है। हालात इतने खराब है कि ताशकंद में इमरान समिट अटेंड करने गए थे लेकिन पूरे टाइम चीन को मनाते रहे, फोन पर फोन करते रहे। जिनपिंग का गुस्सा शांत करने के लिए पाकिस्तान के विदेश मंत्री चीन निकल गए। डरा पाकिस्तान अब जांच की बात कह रहा है 

चीन का दुश्मन और कोई नहीं बल्कि पाकिस्तान में जन्मे आतंकी (Terrorists) है अपने लोग मारे गए तो चीन को समझ आ गया है कि आतंकवाद कितना खतरनाक है। लेकिन पाकिस्तान अब भी उसी आतंक को पालने पोसने में लगा है, अफगानिस्तान में पाकिस्तान तालिबानी आतंकियों को मदद कर रहा है। दूसरी तरफ भारत के खिलाफ भी पाकिस्तान की साजिश बार बार सामने आती है। सवाल है क्या आतंक को पालने वाले पाकिस्तान का खात्मा तय है। क्या पाकिस्तान में आतंकियों का खात्मा अब चीन करेगा। सबसे बड़ा सवाल है कि पाकिस्तान को आतंकवाद की घिनौनी करतूत कब समझ आएगी।



राज्यों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

E-Newz Hindi पर देश-विदेश की Hindi News Today और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। Hindi News के लिए क्लिक करें India News सेक्‍शन News in Hindi

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box.

Post Top Ad