Delhi Weather Update : दिल्ली-NCR में आज से बदलेगा मौसम, शुरू होंगी प्री मानसून गतिविधियां - E-Newz Hindi

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

सोमवार, 31 मई 2021

Delhi Weather Update : दिल्ली-NCR में आज से बदलेगा मौसम, शुरू होंगी प्री मानसून गतिविधियां

दिल्‍ली में अगले तीन दिन होगी बारिश, जानिए NCR के लिए क्‍या है IMD की भविष्‍यवाणी

delhi ncr weather rain prediction imd forecast suggests thunderstorms


दिल्ली में अगले तीन दिनों तक दिल्लीवालों को गर्मी से राहत मिलने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में सोमवार से बुधवार तक ‘हल्की बारिश’ होने की  संभावना हैं। मौसम विभाग ने यह कहा की दिल्ली में ‘बादल गरजने के साथ बारिश’ हो सकती है।

दिल्‍ली के लोगों को बढ़ते तापमान से अगले कुछ दिन राहत मिलेगी। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने सोमवार से 'हल्‍की बारिश' या 'गरज के साथ बारिश' होने की भविष्‍यवाणी की है। राजधानी के आसमान पर बुधवार तक बादल छाए रहने का अनुमान है। मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा, ''एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ का असर क्षेत्र पर पड़ने का अनुमान है जिससे बुधवार तक हल्‍की बारिश होने की संभावना है।" सोमवार और मंगलवार को ज्‍यादा बारिश का अनुमान है।

क्‍या कह रहा IMD का पूर्वानुमान?
मौसम विभाग ने 7 दिनों के अपने पूर्वानुमान में सोमवार और मंगलवार को गरज के साथ बारिश होने की बात कही है। इस दौरान अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस जबकि न्‍यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। बुधवार को आसमान पर बादल छाए रहने और बूंदाबादी के आसार हैं। उसके बाद तापमान में थोड़ी बढ़त होगी और शुक्रवार तक अधिकतम तापमान 40 डिग्री तक पहुंच सकता है।



आसपास के इलाकों में भी बारिश का मौसम
दिल्‍ली ही नहीं, उससे सटे इलाकों में भी बारिश के पूरे आसार हैं। रीजनल वेदर फोरकास्टिंग सेंटर के अनुसार, हरियाणा के सोनीपत, नूह, मानेसर, होडल, जींद, भिवानी, रोहतक समेत उत्‍तर प्रदेश के बरसाना, नंदगांव, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, बुलंदशहर, अलीगढ़, रामपुर, अतरौली, हाथरस, संभल, मुरादाबाद, अमरोहा में बारिश होगी। इसके अलावा राजस्‍थान के अलवर, कोटपुतली, भरतपुर में भी बारिश का अनुमान है।


फिर करवट लेगा मौसम, बरसेंगे बादल
उत्‍तर प्रदेश के पूर्वी हिस्से में असर दिखाने के बाद चक्रवाती तूफान यास सोमवार से कमजोर पड़ने लगेगा। वहीं गौतमबुद्ध नगर में आगामी सोमवार से शुक्रवार तक बूंदाबांदी के आसार बन गए हैं। तापमान में भी गिरावट दर्ज होगी। शनिवार को जिले का मौसम सामान्य रहा। अधिकतम 38 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। धूप खिलने के कारण लोग उमस भरी गर्मी से परेशान रहे।


हवा की रफ्तार में तेजी होने के कारण लंबे समय बाद ग्रेनो और नोएडा का वायु गुणवत्ता सूचकांक सौ के नीचे आ गया। मौसम विज्ञानी महेश पलावत ने बताया कि आगामी सप्ताह में जिले का मौसम एक बार फिर से करवट लेगा। पूरे सप्ताह बारिश के आसार बन रहे हैं।




राज्यों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

E-Newz Hindi पर देश-विदेश की Hindi News Today और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। Hindi News के लिए क्लिक करें India News सेक्‍शन News in Hindi

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box.

Post Top Ad