प्राची देसाई का शादी को लेकर खुलासा, जानें अभिनेत्री कब करेंगी शादी? - E-Newz Hindi

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

बुधवार, 7 अप्रैल 2021

प्राची देसाई का शादी को लेकर खुलासा, जानें अभिनेत्री कब करेंगी शादी?

एक इंटरव्यू में अभिनेत्री प्राची देसाई ने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में खुल कर बताया

Actress Prachi Desai revealed when will get Married



एकता कपूर के शो 'कसम से' से शुरुआत करने के बाद प्राची देसाई लोगों में पहचानी जाने लगीं। प्राची तब 17 साल की थीं, प्राची देसाई ने तेजी से अपने कदम बढ़ाए, और खुद को फरहान अख्तर और अभिषेक कपूर की रॉक ऑन में एक भूमिका के लिए स्थापित किया!
एकता कपूर के शो 'कसम से' से शुरुआत करने के बाद प्राची देसाई लोगों में पहचानी जाने लगीं। प्राची तब 17 साल की थीं, प्राची देसाई (Prachi Desai) ने तेजी से अपने कदम बढ़ाए, और खुद को फरहान अख्तर और अभिषेक कपूर की रॉक ऑन में एक भूमिका के लिए स्थापित किया! अभिनेत्री को मिलान लुथरिया की 'वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई' में इमरान हाशमी के साथ देखा गया, जिसमें कंगना रनौत और अजय देवगन भी थे।

इस प्रोजेक्ट के बाद या यूं कहें 2015 के बाद प्राची को काम मिलना कम हो गया।  


हाल के दिनों में प्राची एक बार फिर से दर्शकों के बीच में नजर आई हैं। उन्होंने मनोज बाजपेयी के साथ एक सीरीज - साइलेंस: कैन यू हियर इट में  काम किया है। हाल ही में एक इंटरव्यू में अभिनेत्री ने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में खुल कर बताया है। 

इंटरव्यू में प्राची से उनकी शादी के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि जिस तरह से उनकी परवरिश हुई है, वह शादी को अपने लिए कंफर्टेबल नहीं मानती हैं। उन्होंने कहा, ''मैं उस वक्त शादी कर सकती हूं जब मैं अपने करियर में कोई बुरा दौर देखूंगी। मेरा रिश्ता बेहद हंबल फैमिली से है, और मैं यहां पहुंच पाई हूं ये मेरे लिए बहुत बड़ी बात है।''

अपनी प्रोफेशनल लाइफ के बारे में बोलते हुए प्राची ने बताया कि उनका एंटरटेनमेन्ट इंडस्ट्री में आना किसी गॉडफादर के बदौलत संभव नहीं हुआ है। 

उन्होंने कहा, ''मैंने अपने दम पर इस इंडस्ट्री में जगह बनाई है। मेरे परिवार वालें ने मेरे काम को अहमियत दी और कभी शादी के लिए फोर्स नहीं किया और कभी शादी का जिक्र भी नहीं किया। मेरी दोस्तों के यहां शादी की बात होती रहती है, और मुझे ऑड फील होता कि मेरे घर वाले मुझ से शादी के बारे में क्यों नहीं बोलते हैं?'' 

प्राची का कहना है कि मेरे लिए कोई लड़का होगा तो उसे काफी प्रिपेयर करना पड़ेगा, क्योंकि मैं अपने टर्म्स पर लाइफ जीना पसंद करती हूं।



राज्यों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

E-Newz Hindi पर देश-विदेश की Hindi News Today और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। Hindi News के लिए क्लिक करें India News सेक्‍शन News in Hindi

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box.

Post Top Ad