वैक्सीन लगाने के बाद भी हो रहा है कोरोना, तो फिर इसका क्या फायदा? दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने दिया जवाब - E-Newz Hindi

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

रविवार, 11 अप्रैल 2021

वैक्सीन लगाने के बाद भी हो रहा है कोरोना, तो फिर इसका क्या फायदा? दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने दिया जवाब

वैक्सीनेशन अभियान तेज होता जा रहा है लेकिन वैक्सीन लगाने के बाद भी कई लोगों को कोरोना हो रहा है तो फिर इसका क्या फायदा?

coronavirus vaccine delhi health minister satyendra jain statement



दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि वैक्सीन के बाद भी मास्क लगाना है और सावधानी बरतनी है। वैक्सीन लगाने के बाद भी कोरोना (Corona) हो सकता है लेकिन वह गंभीर नहीं होगा, मृत्यु होने की आशंका बहुत कम बचती है।
नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में Covid-19 के मामले बढ़ते जा रहे हैं। पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 10700 से अधिक लोग कोरोना संक्रमित पाए गए, ये एक दिन में सबसे अधिक कोरोना मरीजों का रिकॉर्ड है। एक तरफ वैक्सीनेशन अभियान तेज होता जा रहा है लेकिन वैक्सीन लगाने के बाद भी कई लोगों को कोरोना हो रहा है तो फिर इसका क्या फायदा? दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने इंडिया टीवी के डिजिटल स्वास्थ्य सम्मेलन में इस सवाल का जवाब दिया है।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, ''कभी भी यह नहीं कहा गया कि वैक्सीन लगाने के बाद आपको कोरोना नहीं होगा, यह कहा गया कि वैक्सीन के बाद भी मास्क लगाना है और सावधानी बरतनी है। वैक्सीन लगाने के बाद भी कोरोना हो सकता है लेकिन वह गंभीर नहीं होगा, मृत्यु होने की आशंका बहुत कम बचती है। अभी भी जिन डॉक्टरों को वैक्सीन लगाने के बाद कोरोना हुआ है वे या तो असिस्मटोमैटिक हैं या बहुत हल्के लक्ष्ण हैं। कोरोना की वैक्सीन लगाने से मृत्यु की आशंका बहुत कम हो जाती है। ऐसे कुछ मामले हैं जिनको एक से ज्यादा बार कोरोना हुआ है, लेकिन ऐसे मामले बहुत कम हैं।''

उन्होंने कहा, ''दिल्ली में कोरोना के उपचार से जुड़ी दवाओं को लेकर फिलहाल कोई संकट नहीं है, न दवा के लिए न ऑक्सीजन के लिए। लेकिन सबसे ज्यादा जरूरी उपचार नहीं बल्कि कोरोना होने से बचना है। मास्क लगाना जरूरी है। अगर 100 प्रतिशत लोग मास्क लगाएंगे तो 3-4 दिन में ग्राफ तेजी से नीचे चला जाएगा। उपचार से ज्यादा अच्छा बचाव है।''



राज्यों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

E-Newz Hindi पर देश-विदेश की Hindi News Today और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। Hindi News के लिए क्लिक करें India News सेक्‍शन News in Hindi

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box.

Post Top Ad