Corona: महामारी के दौर में अंतिम संस्‍कार बना 'कारोबार', ऑफर दे रहीं कंपनियां - E-Newz Hindi

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

रविवार, 25 अप्रैल 2021

Corona: महामारी के दौर में अंतिम संस्‍कार बना 'कारोबार', ऑफर दे रहीं कंपनियां

कोरोना काल (Coronavirus) में लोगों ने मैत में भी 'अवसर' तलाश लिया है


companies offering packages for funeral over coronavirus death



कोरोना काल (Coronavirus) में लोगों ने मैत में भी 'अवसर' तलाश लिया है. अंतिम संस्कार के लिए कई कंपनियां पैकेज ऑफर कर रही हैं. ये कंपनियां कोरोना मरीज की मौत के बाद सारा इंतजाम खुद करने का दावा करती हैं. 

नई दिल्ली: कोरोना महामारी ने तबाही मचा रखी है. हर रोज न जाने कितने लोगों की जान जा रही है. हर दिन मौत के आंकड़े दिल बैठाने वाले हैं. इस आपदा में लोगों ने 'अवसर' की तलाश कर ली है. मृतकों के अंतिम संस्कार का कारोबार शुरू हो गया है. कई शहरों में अंतिम संस्कार के लिए कॉर्पोरेट स्टाइल में पैकेज ऑफर किए जा रहे हैं. 

मार्केटिंग टीम ले रही ऑर्डर

TOI की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ऐसी कई कंपनियां बाजार में आ गई हैं. एक कंपनी 7 भारतीय शहरों में सर्विस दे रही है. कंपनी ने बाकायदा कस्टमर सपोर्ट के लिए नंबर इश्यू कर रखे हैं. कंपनी के फोन नंबर पर ग्राहकों को जानकरी दी जा रही है तो फील्ड में इसकी मार्केटिंग टीम घूम रही है. ये टीम 'ऑर्डर' ले रही है. 

गोल्ड-बेसिक.. अलग-अलग हैं पैकेज

बेंगलुरु की 'अंत्येष्टि फ्यूनरल सर्विस' कंपनी हैदराबाद, चेन्नई, दिल्ली, जयपुर जैसे शहरों में सेवा दे रही है. कंपनी ने हैदराबाद में 32 हजार रुपये का पैकेज रखा है. जिसमें पंडित जी से लेकर हर व्यवस्था कंपनी द्वारा ही की जाती है. हैदराबाद में एक और कंपनी 'फ्यूनरल सेवा सर्विस' भी इसी काम में जुटी है. इस कंपनी ने गोल्ड और बेसिक नाम से दो पैकेज रखे हैं.  




राज्यों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

E-Newz Hindi पर देश-विदेश की Hindi News Today और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। Hindi News के लिए क्लिक करें India News सेक्‍शन News in Hindi

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box.

Post Top Ad