60 साल के व्यक्ति ने अपनी पत्नी और 3 बेटियों पर हथौड़े से हमला कर दिया, जिसमें से 2 की मौत हो गई।
बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक 60 साल के व्यक्ति ने अपनी पत्नी और 3 बेटियों पर हथौड़े से हमला कर दिया, जिसमें से 2 की मौत हो गई। बुलंदशहर के एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि अम्बेडकर नगर में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और 3 बेटियों के सर पर हथौड़े से प्रहार किया। पत्नी और 2 बेटियों की मौके पर मौत हो गई, तीसरी बेटी घायल है और अस्पताल में है। अभियुक्त की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। उसे अपनी पत्नी और बेटियों के चरित्र पर शक था।
Bulandshahar | 60-year-old mentally unstable man attacked wife and three daughters with a hammer, last night. Wife and two daughters died on the spot, while one daughter admitted to hospital in critical condition. Accused fled the scene, probe on: Santosh Kumar Singh, SSP pic.twitter.com/ntSaH232uo
— ANI UP (@ANINewsUP) March 3, 2021
शक के चलते हत्या को अंजाम दिया
हत्या का आरोपी 60 वर्षीय सईद अंबेडकर नगर माजरा के शिकारपुर देहात में बेलदारी का काम करता है. स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार सईद अपनी पत्नी शफीला (50 वर्ष) और बेटियों के चरित्र पर शक था।
मंगलवार रात सईद जब घर लौटा, तब उसकी पत्नी और तीनों बेटियां एक कमरे में सो रही थीं. उसी समय सईद ने अपनी पत्नी शफीला और तीनों बेटियों रजिया (20), शबाना(15) और सुल्ताना पर हथौड़े से हमला कर दिया. इसके बाद वो घर से फरार हो गया।
मौके पर पहुंचे पड़ोसियों और अन्य लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां पत्नी शफीला और दो बेटियों रजिया और शबाना को मृत घोषित कर दिया गया जबकि तीसरी बेटी सुल्ताना की हालत नाचुक है।
लोग उसे सईद मेंटल के नाम से पुकारते थे
हत्याकांड की खबर सुनते ही मौके पर इलाके के एसएसपी व अन्य अधिकारी पहुंच गए, एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया है कि सईद अपनी पत्नी और बेटियों के चरित्र पर शक करता था। उसकी पत्नी और बेटियां सईद की दिमागी हालत को देखते हुए उससे अलग रहते थे। एसएसपी ने आगे बताया है कि इलाके के लोग उसे सईद मेंटल के नाम से पुकारते थे।
पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आरोपी सईद की तलाश जारी है।
( With Input- ANI)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam link in the comment box.