पानीपत कंकाल केस की गुत्थी सुलझी, बीवी और 2 बच्चों को मार एहसान ने घर में गाड़ दिया था - E-Newz Hindi

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

शनिवार, 27 मार्च 2021

पानीपत कंकाल केस की गुत्थी सुलझी, बीवी और 2 बच्चों को मार एहसान ने घर में गाड़ दिया था

एहसान ने अपनी बीवी नाजनीन और दो बच्चों की हत्या कर उन्हें घर में गाड़ दिया था, फिर पवन को बेच दिया मकान


panipat human skeletons under house ahsan saifi killed wife two children



पुलिस ने जब एहसान को दबोचा तो उसने बताया कि उसने अपनी दूसरी बीवी नाजनीन, अपने बेटे और एक नाबालिग रिश्तेदार की हत्या कर उनके शव को उसी घर के एक कमरे गाड़ दिया था।
हरियाणा के पानीपत में एक मकान में मरम्मत के दौरान मिले तीन नर कंकालों की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। इस मामले में उत्तर प्रदेश के भदोही से एहसान सैफी को गिरफ्तार किया गया है। एहसान ने अपनी बीवी नाजनीन और दो बच्चों की हत्या कर उन्हें घर में गाड़ दिया था।

एहसान ने बाद में यह घर पवन को बेच दिया और खुद भदोही में किराए के घर में रह रहा था। पानीपत के शिव नगर स्थित इस मकान को 2017 में पवन ने सरोज के हाथों बेच दिया। पिछले दिनों जब सरोज इस घर की मरम्मत करवा रहीं थी तो कंकाल मिले। इसके बाद उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी।

पानीपत पुलिस ने एहसान को गिरफ्तार कर पूरे मामले से पर्दा उठा दिया है। छानबीन के दौरान सरोज के पड़ोसियों ने पुलिस को बताया था कि एहसान का व्यवहार बेहद अजीब था। पुलिस ने जब उसे दबोचा तो उसने बताया कि उसने अपनी दूसरी बीवी नाजनीन, अपने बेटे और एक नाबालिग रिश्तेदार की हत्या कर उनके शव को उसी घर के एक कमरे गाड़ दिया था।

पुलिस ने बताया कि एहसान सैफी पेशे से बढ़ई है। वह वैवाहिक साइट्स और सोशल मीडिया पर बहुत ऐक्टिव था। उसकी शादी हो चुकी थी और उसकी बीवी और तीन बच्चे उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में रहते थे। इसके बाद भी उसने नाजनीन से शादी की और पानीपत में रहने लगा। जब नाजनीन को उसकी पहली शादी के बारे में जानकारी मिली तब उसने उसे पहली बीवी के संपर्क में रहने से मना किया। इसी विवाद में एहसान ने नाजनीन, उसके बेटे और उसके नाबालिग भाई की हत्या कर दी। इस घटना के बाद उसने एक और शादी की थी।



राज्यों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

E-Newz Hindi पर देश-विदेश की Hindi News Today और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। Hindi News के लिए क्लिक करें India News सेक्‍शन News in Hindi

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box.

Post Top Ad