देशभर में कोरोना के 22,854 नए मामले सामने आए, 126 लोगों की मौत
नई दिल्ली: देश भर में एकबार फिर कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में देश भर में कोरोना के 22,854 नए मामले सामने आए हैं जबकि 126 लोगों की मौत संक्रमण से हो गई है। वहीं 24 घंटे में कोरोना से 18,100 लोग रिकवर हुए हैं। देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर1,12,85,561 हो गए हैं जबकि एक्टिव मामलों की संख्या 1,89,226 हो गई है। देश में कोरोना से मरनेवालों की कुल संख्या 1,58,189 हो गई है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 1,09,38,146 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं।
India reports 22,854 new COVID-19 cases, 18,100 recoveries, and 126 deaths in the last 24 hours
— ANI (@ANI) March 11, 2021
Total cases: 1,12,85,561
Total recoveries: 1,09,38,146
Active cases: 1,89,226
Death toll: 1,58,189 pic.twitter.com/tNU06VMT8p
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोविड-19 के 1,032 नए मामले सामने आने के बाद यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,72,193 हो गई। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को बताया कि ये सभी नए मामले बुधवार को सामने आए। उन्होंने बताया कि संक्रमण से तीन और मरीजों की मौत के बाद, जिले में महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 6,315 हो गई। यहां कोविड-19 से मृत्यु दर 2.32 प्रतिशत है। अधिकारी ने बताया कि जिले में अभी तक 2,58,158 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, यहां मरीजों के ठीक होने की दर 94.84 प्रतिशत है। उन्होंने बताया कि जिले में अभी 7,720 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है। इस बीच, निकटवर्ती पालघर जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया कि जिले में कोविड-19 के अभी तक कुल 46,430 मामले सामने आए हैं और संक्रमण से 1,206 लोगों की मौत हुई है। (इनपुट-भाषा)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam link in the comment box.