पानीपत: फर्श ऊंचा उठाने का चल रहा था काम, तभी दिखाई दिए तीन कंकाल - E-Newz Hindi

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

शुक्रवार, 26 मार्च 2021

पानीपत: फर्श ऊंचा उठाने का चल रहा था काम, तभी दिखाई दिए तीन कंकाल

सड़क से नीचा हो गया था मकान, फर्श तोड़ने के लिए मारा हथौड़ा तो नजर आए नर कंकाल

3 skeletons found in house shiv nagar panipat
Image Source: ANI


लोकल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पानीपत के शिवनगर में एक व्यक्ति ने दो साल पहले एक मकान खरीदा था। शिवनगर कॉलोनी में हाल ही में सड़क का निर्माण हुआ है, जिसके बाद इस मकान का फर्श सड़क से नीचा हो गया था। यहां फर्श को उठाने के लिए घर में काम चल रहा था।
पानीपत: हरियाणा के पानीपत से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां के शिवनगर में एक घर में फर्श ऊंचा किया जाना था, इसके लिए हड़ौथे से पुराने फर्श को तोड़ने का काम शुरू ही किया गया था कि अचानक जमीन धंस गई। जमीन धंसने पर वहां काम कर रहे मजदूरों को तीन कंकाल दिखाई दी, जिसके बाद वहां मौजूद सभी लोगों के पैरों तले जमीन खिसक गई। तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी गई, जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची। डीसीपी ने बातया कि कानूनी कार्रवाई की जा रही है।


लोकल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पानीपत के शिवनगर में एक व्यक्ति ने दो साल पहले एक मकान खरीदा था। शिवनगर कॉलोनी में हाल ही में सड़क का निर्माण हुआ है, जिसके बाद इस मकान का फर्श सड़क से नीचा हो गया था। यहां फर्श को उठाने के लिए घर में काम चल रहा था। मंगलवार को दोपहर में करीब तीन बजे के करीब जब एक मजदूर ने फर्श पर हथौडा़ मारा तो उसे एक जगह पर फर्श खोखला मिला, यहां से चीटिंयां भी बाहर निकल रहीं थीं। यहां हथौड़ा मारते ही गड्ढ़ा हो गया और नर कंकाल दिखाई दिए।


बताया जा रहा है कि कंकाल पर हरे रंगा का कुर्ता था। मौके पर पहुंची पुलिस ने जरूरी कार्रवाई की है और ये भी पता किया है कि मकान किससे खरीदा गया था। यहां एफएसएल की टीम ने भी जांच की है, हालांकि अभी ये नहीं पता लग सका है कि तीनों कंकालों की उम्र कितनी होगी, हालांकि पुलिस द्वारा बताया गया है कि ये तीनों ही व्यस्क रहे होंगे लेकिन उम्र के बारे में सटीक जानकारी एसएफएल और पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही दी जा सकेगी।

पढ़ें; पानीपत कंकाल केस की गुत्थी सुलझी, बीवी और 2 बच्चों को मार एहसान ने घर में गाड़ दिया था


राज्यों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

E-Newz Hindi पर देश-विदेश की Hindi News Today और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। Hindi News के लिए क्लिक करें India News सेक्‍शन News in Hindi

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box.

Post Top Ad