स्कूलों के नए सत्र में होगी घर से पढ़ाई - E-Newz Hindi

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

रविवार, 28 मार्च 2021

स्कूलों के नए सत्र में होगी घर से पढ़ाई

स्कूलों के नए सत्र में दिल्ली सहित सभी राज्यों में 1 अप्रैल से होगी घर से पढ़ाई


Home education will be done in the new session of schools



कोरोना की स्थिति पर काबू पाने के लिए दिल्ली सहित सभी राज्यों में 1 अप्रैल से नया शैक्षणिक सत्र शुरू होने जा रहा है

नई दिल्ली: दिल्ली सहित सभी राज्यों में 1 अप्रैल से नया शैक्षणिक सत्र शुरू होने जा रहा है, जिसके लिए कुछ नई योजनाएं बनाई गई हैं ताकि कोरोना की स्थिति पर काबू पाया जा सके।

दिल्ली सहित अधिकांश राज्यों में कक्षा 1-8 तक के विद्यार्थी नए सत्र की शुरुआत में स्कूल नहीं जा पाएंगे।

दिल्ली सरकार ने यह स्पष्ट कर दिया है कि वर्तमान में कोरोनोवायरस संक्रमण की बढ़ती संख्याओं के बीच निचली कक्षाओं के लिए स्कूल नहीं खोले जाएंगे।

दिल्ली के अलावा पंजाब, पुडुचेरी, गुजरात, हिमाचल, चंडीगढ़, हरियाणा, महाराष्ट्र, कर्नाटक, राजस्थान सहित कई अन्य राज्यों ने भी निचली कक्षाओं के लिए विद्यालयों को बंद रखने का फैसला किया है।

हालांकि पहले इन राज्यों में स्कूल खोल दिए गए थे, लेकिन वर्तमान समय में कोविड-19 की परिस्थिति को देखते हुए इन्हें दोबारा बंद रखने का फैसला लिया गया है।

दिल्ली में एयरफोर्स बाल भारती स्कूल, दिल्ली पब्लिक स्कूल सहित अन्य कई जाने-माने स्कूलों ने बच्चों के पेरेंट्स को विशेष परिपत्र या स्पेशल सर्कुलर जारी किया है। इसके मुताबिक, अगले शैक्षणिक सत्र में बच्चों की पढ़ाई ऑनलाइन की जाएगी।

दिल्ली सरकार सहित स्कूल मैनेजमेंट नियमित कक्षाओं को फिर से शुरू करने के लिए समय-सीमा देने की स्थिति में फिलहाल नहीं हैं।



Source: IANS

राज्यों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

E-Newz Hindi पर देश-विदेश की Hindi News Today और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। Hindi News के लिए क्लिक करें India News सेक्‍शन News in Hindi

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box.

Post Top Ad