Zomato डिलीवरी ब्वॉय पर मारपीट का आरोप लगाने वाली हितेशा चंद्रानी रीयल लाइफ में है बेहद ग्लैमरस - E-Newz Hindi

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

बुधवार, 17 मार्च 2021

Zomato डिलीवरी ब्वॉय पर मारपीट का आरोप लगाने वाली हितेशा चंद्रानी रीयल लाइफ में है बेहद ग्लैमरस

Zomato डिलीवरी ब्वॉय पर मारपीट का आरोप लगाने वाली हितेशा चंद्रानी रीयल लाइफ में है बेहद ग्लैमरस, देखिए तस्वीरें


hitesha chandrani who accuses zomato delivery boy of assault is too hot bold in real life


विवाद के बाद हितेशा को सोशल मीडिया पर काफी सर्च किया जा रहा है और इंस्टाग्राम पर उनके फॉलोअर्स भी काफी तेजी से बढ़ रहे हैं


नई दिल्ली: हितेशा चंद्रानी (Hitesha Chandrani) ने जोमैटो डिलीवरी बॉय कामराज पर हमला करने का आरोप लगाया था. वहीं अब हितेशा पर कामराज की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई है. ऐसे में हम आपको आज हितेशा की कुछ इंस्टाग्राम की तस्वीरें दिखाने जा रहे हैं जो उनके लाइफस्टाइल को दिखाती हैं। इस विवाद के बाद हितेशा को सोशल मीडिया पर काफी सर्च किया जा रहा है और इंस्टाग्राम पर उनके फॉलोअर्स भी काफी तेजी से बढ़ रहे हैं। दरअसल जब हितेश ने डिलिवरी ब्वॉय को लेकर वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया और अपनी नाक पर लगी चोट दिखाई तो उन्हें यूजर्स की काफी सिंपैथी मिली। लेकिन ,जैसे ही जोमेटो डिलिवरी ब्वॉय का वीडियो सामने आया जिसमें उसने हितेशा पर आरोप लगाए तो ये महिला भी काफी विवादों में आ गई। हिताशा का सोशल मीडिया अकाउंट देखें तो साफ है कि हितेश रीयल लाइफ में बेहद ग्लैमरस हैं।




नेटिजंस का मानना है कि हितेशा ने सोशल मीडिया पर सिंपैथी गेन कर अपने फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए ऐसा वीडियो पोस्ट किया था। आपको बता दें कि हितेशा पेशे से मॉडल और मेकअप कलाकार हैं और वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं।

हितेशा चंद्रानी ने जोमैटो डिलीवरी बॉय कामराज पर हमला करने का आरोप लगाया था. वहीं अब हितेशा पर आईपीसी की धारा 355 (हमला), 504 (अपमान) और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत बेंगलुरु के इलेक्ट्रॉनिक सिटी पुलिस स्टेशन में कामराज की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई है। बता दें कि हितेशा चंद्रानी ने ट्विटर पर घटना के बारे में बताया और नगर पुलिस को ट्वीट टैग किया। पुलिस ने उनसे इलाके का ब्यौरा देने को कहा ताकि उनकी मदद की जा सके।




मॉडल ने कहा कि खाने का ऑर्डर दिया था जो देरी से आया तो उन्होंने जोमैटो के ग्राहक सेवा अधिकारी से शिकायत दर्ज कराई और कहा कि वे खाना निशुल्क दें या खाने का ऑर्डर रद्द करें। चंद्रानी ने सेल्फी वीडियो पोस्ट की है जिनमें वह रो रही थीं और उनकी नाक में से खून निकल रहा था। इस वीडियो में वह कह रही हैं, 'मेरा जोमैटो के खाने के ऑर्डर को देर हो रही थी और मैं ग्राहक सेवा अधिकारी से बात कर रही थी। इस बीच डिलीवरी कर्मी ने यह किया.' वहीं इस मामले पर सोशल मीडिया पर काफी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है।


राज्यों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

E-Newz Hindi पर देश-विदेश की Hindi News Today और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। Hindi News के लिए क्लिक करें India News सेक्‍शन News in Hindi

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box.

Post Top Ad