दिल्ली के नांगलोई में गोलीबारी में 2 लोगों की मौत, पुलिसकर्मियों पर भी फायरिंग - E-Newz Hindi

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

मंगलवार, 2 मार्च 2021

दिल्ली के नांगलोई में गोलीबारी में 2 लोगों की मौत, पुलिसकर्मियों पर भी फायरिंग

दोपहर के 1 बजे गोलियों की तड़तड़ाहट से दिल्ली के नांगलोई का पूरा इलाका गूंज उठा। बीच सड़क पर इकराम नामक शख्स ने अपनी बंदूक से जाकिर का सीना गोलियों से छलनी कर दिया। 

Delhi nangloi 2 people dead in gang war firing
Symbolic Photo

मौके पर पहुंची पुलिस लहूलुहान जाकिर को अस्पताल ले जा ही रही थी कि जाकिर के करीबी वहां पहुंचे और उन्होंने इकराम के रिश्तेदार सलीम को गोली मार दी. इसके बाद पुलिस जाकिर और सलीम को लेकर अस्पताल पहुंची. जहां डॉक्टरों ने बताया कि अस्पताल लाने से पहले ही दोनों की मौत हो चुकी थी। 

नई दिल्ली: बाहरी दिल्ली के नांगलोई इलाके में सोमवार को हुई गोलीबारी में दो लोगों की मौत हो गई। दिनदहाड़े दो गुटों के बीच गोलीबारी हुई, गोलीबारी से इलाके में अफरा-तफरी फैल गई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सोमवार दोपहर पहले इकराम नामक शख्स ने अपनी बंदूक से जाकिर का सीना गोलियों से छलनी कर दिया

पुलिस ने यह जानकारी सोमवार को दी। पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान जाकिर और सलीम कुरैशी के रूप में हुई है। 
 
आउटर दिल्ली के एडिशनल डीसीपी सुधांशु धामा ने बताया, ''आज नांगलोई क्षेत्र में हुई गोलीबारी की घटना में दो लोगों की मौत हो गई उन्होंने बताया कि मोहम्मद इकराम ने नांगलोई निवासी जाकिर को सामने से तीन से चार गोलियां मार दी। इकराम पंजाबीबाग के एक अन्य हत्या के मामले में अभियुक्त है और अभी पैरोल पर जेल के बाहर आया था। घटना दोपहर 1 बजे के आसपास की बताई जा रही है। 

अतिरिक्त डीसीपी बाहरी दिल्ली सुधांशु ने कहा, रईस, जो मोबिन और एक अज्ञात आरोपी के साथ जाकिर का दोस्त है, उसने सलीम कुरैशी और इकराम के बहनोई को गोली मार दी। जाकिर और सलीम कुरैशी दोनों को संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पहुंचते ही उनकी मौत हो चुकी थी। रईस ने मौके से भागते समय नांगलोई पुलिस स्टेशन के हाईवे पैट्रोलिंग स्टाफ पर भी गोलीबारी की, जहां से उसे गिरफ्तार कर लिया गया। 

पुलिस ने सलीम को गोली मारने के बाद हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि मौका-ए-वारदात पर सलीम को गोली मारने के बाद हमलावर ने पेट्रोलिंग कर रहे नांगलोई थाने के पुलिसकर्मियों पर भी फायरिंग की और वहां से भागने की कोशिश करने लगा। लेकिन पुलिस ने लोगों की मदद से उसे पकड़ लिया। दिनदहाड़े रंजिशन 2 लोगों के कत्ल से न सिर्फ इलाके में दहशत है बल्कि कानून व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो गए हैं। 

आरोपी के पास से पिस्तौल, मैगजीन और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए। व्यवसायिक प्रतिद्वंद्विता के कारण घटना को अंजाम दिया गया। पुलिस मौके पर जांच कर रही है और फरार चल रहे इकराम को पकड़ने के लिए कई टीमें बनाई गई हैं।




(इनपुट - आईएएनएस)


राज्यों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

E-Newz Hindi पर देश-विदेश की Hindi News Today और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। Hindi News के लिए क्लिक करें India News सेक्‍शन News in Hindi

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box.

Post Top Ad