IT रेड के बाद तापसी पन्नू ने तोड़ी चुप्पी, ट्विटर पर 3 बातों को लिखकर कहा- अब इतनी सस्ती भी नहीं - E-Newz Hindi

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

शनिवार, 6 मार्च 2021

IT रेड के बाद तापसी पन्नू ने तोड़ी चुप्पी, ट्विटर पर 3 बातों को लिखकर कहा- अब इतनी सस्ती भी नहीं

तापसी पन्नू ने ट्विटर पर लगातार तीन ट्वीट किए हैं। आयकर विभाग के छापे के बाद उन्होंने पहली बार अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।

After IT raid, Taapsee Pannu broke the silence, wrote 3 things on Twitter and said now not so cheap


तापसी पन्नू ने कहा कि पेरिस में उनके नाम पर कोई बंगला नहीं है। 5 करोड़ के भुगतान की कोई रसीद नहीं है। साथ ही ये भी कहा कि 2013 में उनकी संपत्ति पर कोई छापा नहीं पड़ा था। 

अभिनेत्री तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) ने आयकर विभाग की छापेमारी पर शनिवार को चुप्पी तोड़ते हुए पेरिस में कथित बंगले, पांच करोड़ रुपये लेने के आरोप और 2013 में हुई छापेमारी के संबंध में तीन ट्वीट किए। आयकर विभाग ने तीन मार्च को पन्नू और फिल्मकार अनुराग कश्यप के घर तथा कार्यालयों की तलाशी ली थी। पन्नू ने ट्विटर पर तीन बिंदुओं का बयान लिखा।

तापसी ने अपने ट्वीट में आरोपों का जिक्र किया है, जो उन पर लगाए गए हैं। साथ ही मजाक भी किया है। अभिनेत्री ने कहा कि पेरिस में उनके नाम पर कोई बंगला नहीं है। 5 करोड़ के भुगतान की कोई रसीद नहीं है। साथ ही ये भी कहा कि 2013 में उनकी संपत्ति पर कोई छापा नहीं पड़ा था। 


तापसी पन्नू ने ट्वीट किया:

पहले ट्वीट में कहा गया, “तीन दिन तक मुख्य रूप से तीन चीजों की तलाशी ली गई- कथित तौर पर पेरिस में मेरे बंगले की चाबियां। क्योंकि गर्मी की छुट्टियां आने वाली हैं।” दूसरे ट्वीट में पन्नू ने कहा, “पांच करोड़ रुपये की कथित रसीद जिसे फ्रेम कर भविष्य के लिए रखा जाएगा क्योंकि मैंने पहले उस पैसे को ठुकरा दिया था।” तीसरे ट्वीट में पन्नू ने कहा, “हमारी माननीय वित्त मंत्री के अनुसार 2013 में मुझ पर जो छापा डाला गया था... पीएस: अब उतनी सस्ती नहीं हूं।”  





आयकर विभाग ने मारी थी रेड

बता दें कि फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप, उनके सहयोगियों और एक्ट्रेस तापसी पन्नू के परिसरों पर आयकर विभाग के छापे एवं तलाशी के दौरान जांच एजेंसी को करोड़ों रुपये के हेरफेर का पता चला है। गौरतलब है कि अनुराग कश्यप और उनके सहयोगियों ने मिलकर फैंटम फिल्म्स के नाम से प्रोडक्शन हाउस खोला था जो अब बंद हो चुका है। आयकर विभाग ने दिल्ली, हैदराबाद, मुंबई और पुणे में फैंटम फिल्म्स से जुड़े 28 ठिकानों पर रेड मारी। इसके अलावा, अनुराग कश्यप, तापसी पन्नू, विकास बहल, मधु मेंटेना और टैलेंट मैनेजमैंट कंपनी क्वान के कुछ अधिकारियों और एक अन्य टैलेंट मैंनेजमेंट कंपनी के परिसरों पर भी छापेमारी की।

आयकर विभाग ने एक बयान में कहा कि मुंबई की दो प्रमुख फिल्म निर्माण कंपनियों, एक प्रमुख अभिनेत्री और दो टैलेंट मैंनेजमेंट कंपनियों पर 3 मार्च से ही तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। बयान में कहा गया है कि मुंबई, पुणे, दिल्ली और हैदराबाद में तलाशी ली जा रही है। यह समूह मुख्य रूप से मोशन पिक्चर्स, वेब सीरीज, अभिनय, निर्देशन और अन्य कलाकारों की प्रतिभा प्रबंधन के व्यवसाय में लगा हुआ है। जिन 28 परिसरों में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है उसमें ऑफिस और आवासीय परिसर भी हैं।

300 करोड़ रुपये की गड़बड़ी

बयान में यह भी कहा गया है कि तलाशी के दौरान पता चला है कि प्रतिष्ठित फिल्म प्रोडक्शन हाउस ने वास्तविक बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तुलना में आय के बारे में सबूतों को छिपाया। कंपनी अधिकारिक रूप से लगभग 300 करोड़ रुपये की गड़बड़ी के बारे में जानकारी नहीं दे पाई है। आयकर विभाग ने बताया कि फिल्म निर्देशकों और शेयरधारकों के बीच प्रोडक्शन हाउस के शेयर लेन-देन में हेरफेर और कम-वैल्यूएशन से संबंधित साक्ष्यों (जिसमें लगभग 350 करोड़ रुपये का कर की चोरी हो सकती है) का पता चला है और इस बाबत जांच की जा रही है।

तापसी पन्नू को लेकर आयकर विभाग ने कही ये बात 

तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) के परिसर में छापेमारी पर टिप्पणी करते हुए आयकर विभाग ने कहा कि जांच में इस बात के सबूत मिले हैं कि पन्नू ने 5 करोड़ रुपये नकद में लिए। इसकी आगे की जांच जारी है। बयान में कहा है कि प्रोड्यूसरों एवं डायरेक्टर के 'फर्जी' खर्चे में लगभग 20 करोड़ रुपये कर (टैक्स) का गबन हो सकता है। इसी तरह के निष्कर्ष पन्नू के मामले में भी सामने आए हैं।

आयकर विभाग ने यह भी कहा कि दो टैलेंट मैनेजमेंट कंपनियों के कार्यालय परिसर में ईमेल, व्हाट्सएप चैट, हार्ड डिस्क आदि के रूप में भारी मात्रा में डिजिटल डेटा जब्त किए गए हैं। इसकी भी जांच की जा रही है। तलाशी के दौरान 7 बैंक लॉकर भी मिले हैं। आयकर विभाग के सूत्रों के अनुसार, पन्नू और कश्यप से पुणे में आयकर के अधिकारियों ने पूछताछ की। वहां वे एक फिल्म की शूटिंग कर रहे थे।

फैंटम फिल्म्स की स्थापना 'विक्रमादित्य मोटवाने' के निर्देशक अनुराग कश्यप, प्रोड्यूसर मधु मेंटेना और यूटीवी स्पॉटबॉय के पूर्व प्रमुख विकास बहल द्वारा 2011 में की गई थी। फैंटम फिल्म्स प्रोडक्शन हाउस 2018 में बंद हो गया था।


(IANS इनपुट के साथ)



राज्यों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

E-Newz Hindi पर देश-विदेश की Hindi News Today और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। Hindi News के लिए क्लिक करें India News सेक्‍शन News in Hindi

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box.

Post Top Ad