सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता धर्यपूर्वक सुशांत की मौत की सच्चाई का इंतजार कर रहीं है
![]() |
File Photo |
कैलिफोर्निया: सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने बुधवार को एक ट्वीट कर कहा कि उनका परिवार सुशांत की मौत के पीछे की रहस्यमयी सच्चाई के बारे में जानकारी की धैर्यपूर्वक प्रतिक्षा कर रहीं है। 34 वर्षीय अभिनेता को पिछले साल जून में उनके बांद्रा स्थित अपार्टमेंट में मृत पाया गया था।
श्वेता ने ट्विटर पर लिखा, धैर्य का शाब्दिक अर्थ है – देरी, परेशानी या कष्ट को बिना क्रोधित हुए स्वीकार या सहन करने की क्षमता।
Literal meaning of Patience-⁰the capacity to accept or tolerate delay, trouble, or suffering without getting angry or upset. And PATIENT we have been! #TruthAboutSushant
— Shweta Singh Kirti (@shwetasinghkirt) March 3, 2021
कैलिफोर्निया की रहने वाली डिजाइनर श्वेता ने अपने दिवंगत भाई के निधन का दर्द बयां करने के लिए एक कविता भी लिखी।
बॉलीवुड अभिनेता के मौत के कुछ दिनों बाद ही इसकी जांच सीबीआई को सौंपी गई थी, लेकिन एजेंसी ने अभीतक मौत के पीछे के कारणों का खुलासा नहीं किया गया है।
(इनपुट- आईएएनएस)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam link in the comment box.