बंगाल के बच्चों को बांग्ला नहीं, ऊर्दू पढ़ाना चाहतीं हैं ममता बनर्जी: अमित शाह - E-Newz Hindi

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

शुक्रवार, 26 मार्च 2021

बंगाल के बच्चों को बांग्ला नहीं, ऊर्दू पढ़ाना चाहतीं हैं ममता बनर्जी: अमित शाह

बंगाल के बच्चों को बांग्ला नहीं, ऊर्दू पढ़ाना चाहतीं हैं दीदी : अमित शाह


Mamta Banerjee wants to teach Urdu to children in Bengal not bangla



गृहमंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल के बांकुरा में आयोजित चुनावी जनसभा में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तुष्टीकरण का आरोप लगाया है। गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि हम बंगाल के हर बच्चे को बांग्ला सिखाना चाहते हैं, जबकि ममता बनर्जी उर्दू पढ़ाना चाहती हैं।

कोलकाता:| गृहमंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल के बांकुरा में आयोजित चुनावी जनसभा में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तुष्टीकरण का आरोप लगाया है। गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि हम बंगाल के हर बच्चे को बांग्ला सिखाना चाहते हैं, जबकि ममता बनर्जी उर्दू पढ़ाना चाहती हैं। गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, "दीदी ने वोटबैंक के लालच में बंगाल में दुगार्पूजा और सरस्वती पूजा पर रोक लगाई है। बंगाली भाषा की बात करने वाले 3 शिक्षकों को गोलियों से भून दिया गया कि बंगाली नहीं उर्दू में पढ़ाओ, हम उर्दू का विरोध नहीं करते, लेकिन बंगाली का पक्ष लेने वाले हम लोग हैं।"


गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, हमने कहा कि बंगाल के हर बच्चे को बांग्ला सीखनी होगी। दीदी इसका विरोध कर रही हैं, क्योंकि वो उर्दू में पढ़ाना चाहती हैं। वोटबैंक के लिए बंगाली भाषा के सम्मान के साथ अब खेला नहीं होगा दीदी।

गृहमंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल को लेकर अपने विजन को साझा किया। उन्होंने कहा, हमें घुसपैठिया मुक्त, बम धमाकों से मुक्त बंगाल, तुष्टिकरण से मुक्त बंगाल, जहां वर्षों पुराने मंदिरों का रखरखाव हो पाए, ऐसे बंगाल की रचना करनी है। बंगाल में भाजपा सरकार बनने के बाद माताओं-बहनों को बस, ट्रेन या नाव में नि:शुल्क यात्रा की सुविधा दी जाएगी।

उन्होंने कहा कि बंगाल में बेटी किसी भी समाज की हो, केजी में पढ़ती हो या पीजी की पढ़ाई करती हो, इंजीनियरिंग या मेडिकल की पढ़ाई करती हो, उन्हें नि:शुल्क शिक्षा दी जाएगी।



(Input-IANS)


राज्यों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

E-Newz Hindi पर देश-विदेश की Hindi News Today और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। Hindi News के लिए क्लिक करें India News सेक्‍शन News in Hindi

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box.

Post Top Ad