Rubina Dilaik बनी Bigg Boss 14 की विनर, ट्रॉफी के साथ हुई मालामाल - E-Newz Hindi

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

सोमवार, 22 फ़रवरी 2021

Rubina Dilaik बनी Bigg Boss 14 की विनर, ट्रॉफी के साथ हुई मालामाल

सभी कंटेस्टेंट्स को मात देते हुए रुबीना द‍िलैक (Rubina Dilaik) बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) की विनर बन गई हैं, और मिली 36 लाख रुपये की धनराश‍ि भी


Rubina Dilaik became the winner of Bigg Boss 14 she got Rs. 36 lakhs with trophy
Photo Source: INSTAGRAM/rubinadilaik


Bigg Boss 14 की ट्राफी जीतने के बाद Rubina Dilaik ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया। जिसमें वह बिग बॉस की ट्राफी लेते हुए नजर आ रही हैं।

नई दिल्ली: Bigg Boss 14, रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) बिग बॉस 14 की विनर बन गई हैं। शो के होस्ट सलमान खान (Salman Khan) ने विजेता के नाम का ऐलान किया है। शो के सभी कंटेस्टेंट्स को मात देते हुए  'बिग बॉस विनर' (Bigg Boss 14 Winner) रुबीना द‍िलैक (Rubina Dilaik) ने ट्रॉफी अपने नाम कर ली है।  शो की ट्रॉफी के अलावा 'बिग बॉस विनर' रुबीना द‍िलैक (Bigg Boss 14 Winner Rubina Dilaik) को 36 लाख रुपये की धनराश‍ि भी इनाम के तौर पर दिया गया। 


बिग बॉस 14 शो के आख‍िरी पड़ाव में इस बार पांच कंटेस्टेंट्स को फाइनल में जाने का मौका मिला. इनमें रुबीना दिलैक, निक्की तंबोली, अली गोनी, राहुल वैद्य और राखी सावंत का नाम शामिल हैं।  पांचों फाइनल‍िस्ट ने अब तक शो में शानदार खेला है और यही वजह रही क‍ि इन्हें फाइनल‍िस्ट में जगह मिली। ट्राफी जीतने के बाद रूबीना ने फैंस को थैक्स भरा वीडियो शेयर किया। 

रूबीना दिलैक  ने इंस्टाग्राम (Instagram) पर एक वीडियो शेयर किया। जिसमें वह बिग बॉस की ट्राफी लेते हुए नजर आ रही हैं। इसके साथ ही वह अपने फैंस को ढ़ेर सारा प्यार के साथ शुक्रिया कहती नजर आ रही हैं।




व‍िनर रुबीना द‍िलैक का नाम अनाउंस करने के बाद फैंस में खुशी की लहर दौड़ गई है।



आपको बता दें कि 3 अक्टूबर 2020 को बिग बॉस सीजन 14 का पहला एप‍िसोड ऑन-एयर किया गया था। लंबे समय से इस रियलिटी शो का इंतजार कर रहे फैंस ने शो के आने के बाद इसे मिली-जुली प्रतिक्रियाएं दी। शो कुल-मिलाकर 138 दिनों तक चला।




राज्यों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

E-Newz Hindi पर देश-विदेश की ताजा Hindi News और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box.

Post Top Ad