रेल रोको आंदोलन के दौरान किसानों ने कई जगह किए रेलवे ट्रैक जाम - E-Newz Hindi

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

गुरुवार, 18 फ़रवरी 2021

रेल रोको आंदोलन के दौरान किसानों ने कई जगह किए रेलवे ट्रैक जाम

रेल रोको आंदोलन (Rail Roko Protest): रेल रोको आंदोलन के दौरान किसानों ने कई जगह किए रेलवे ट्रैक जाम किया 


Railway tracks jammed at many places during rail roko movement security increased
रेल रोको आंदोलन


नई दिल्ली:
18 फरवरी कृषि कानूनों के विरोध में बुलाए गए किसानों के रेल रोको आंदोलन के दौरान किसानों ने कई जगह रेलवे ट्रैक जाम किया। आंदोलन में हरियाणा के सोनीपत, अंबाला और जींद में किसान पटरियों पर बैठ गए।  इसमें महिलाएं भी शामिल हैं।  कुरक्षेत्र में गीता जयंती एक्सप्रेस ट्रेन को भी रोका गया। 

 रेल रोको आंदोलन दौरान पटरियों के आसपास सुरक्षा बढ़ाई गई

हलाकि किसानों के ‘रेल रोको’ आह्वान के बाद दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी के विभिन्न क्षेत्रों, विशेष रूप से ट्रेन की पटरियों के आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी थी।  ‘पूरे देश में 18 फरवरी को दोपहर 12 बजे से शाम चार बजे तक ‘रेल रोको’ अभियान चलाया गया।  

आज गुरुवार को कृषि कानूनों के विरोध में उत्तेजित किसानों ने कई राज्यों, खासकर- उत्तर प्रदेश और हरियाणा में रेल रोको आंदोलन चलाया. इसके तहत किसानों ने कई जगहों पर रेल पटरियों पर बैठकर प्रदर्शन किया और ट्रेनें रोकीं. कई जगहों पर पहले ही एहतियातन ट्रेनों को रोक दिया गया. वहीं, दिल्ली में दिल्ली पुलिस ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर फ्लैग मार्च किया पुलिस ने बताया कि दिल्ली में किसी भी रेलवे स्टेशन पर किसान नहीं हैं और यहां पर सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई है। 

रेल रोको’ प्रदर्शन के दौरान किसी प्रकार की घटना नहीं हुई

रेलवे ने कहा कि 'रेल रोको' (Rail Roko) प्रदर्शन के दौरान किसी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं हुई, समूचे देश में ट्रेनों के परिचालन पर नगण्य या मामूली असर पड़ा. 'रेल रोको' प्रदर्शन के दौरान देश के सभी जोन में ट्रेनों की आवाजाही सामान्य रही, अधिकतर जोन से प्रदर्शनकारियों द्वारा ट्रेनों को रोके जाने की कोई सूचना नहीं मिली। 

देशभर में छोटे-बड़े स्टेशनों पर रेल पटरियों को बाधित किए जाने के बीच सिंघू बॉर्डर पर प्रदर्शनकारियों ने गुरुवार को दावा किया कि यह आंदोलन केवल पंजाब और हरियाणा तक ही सीमित नहीं है।  





राज्यों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें


E-Newz Hindi पर देश-विदेश की ताजा Hindi News और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box.

Post Top Ad