फर्जी वेबसाइट ठीक वैसी ही दिखती है जैसी देश के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की वेबसाइट दिखती है।
![]() |
PIB fact check reveals fake website of Ministry of health and Family Welfare |
नई दिल्ली: भारत सहित लगभग पूरी दुनिया को कोरोना वायरस (COVID 19) महामारी के कारण एक असाधारण संकट का सामना करना पड़ रहा है। दुनियाभर में कोरोना से लड़ने वाली वैक्सीन की मांग बनी हुई है और दुनिया के कई देश भारत द्वारा बनाए गए कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) को पसंद कर रहे हैं। लेकिन इस मुश्किल घडी में कई लोग ऐसे भी हैं जो महामारी का डर दिखाकर लोगों से पैसे लूटने में लगे हैं।
फर्जी खबरों की पहचान करने वाली सरकारी संस्था PIB Fact Check ने एक वेबसाइट का खुलासा किया हैं जो 4000 रुपए से 6000 रुपए में कोरोना की वैक्सीन के लिए लोगों का रजिस्ट्रेशन कर रही है। पीआईबी फैक्ट चैक ने खुलासा किया कि ये वेबसाइट स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट होने का दावा कर रही है और कोरोना वैक्सीन को 4000 से 6000 रुपये में बेच रहा है। PIB Fact Check ने वेबसाइट के स्क्रीन शॉट Twitter पर शेयर कर उस वेबसाइट को फर्जी बताया है।
A website 'https://t.co/SIgT5rr7w1' is impersonating the official website of Ministry of Health & Family Welfare and is claiming to offer #COVID19Vaccine for ₹ 4000-6000#PIBFactCheck: This is a #FAKE website. pic.twitter.com/vdMwA2PsSR
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) February 11, 2021
नकली वेबसाइट को देखकर कोई भी धोखे में आ जाएगा और कहेगा कि वह देश के आधिकारिक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की वेबसाइट है। हालांकि देश के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की वेबसाइट का डोमेन https://www.mohfw.gov.in है, जबकि नकली वेबसाइट में mohfw.xyz का डोमेन है। PIB Fact Check ने नकली वेबसाइटों से सावधान रहने को कहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam link in the comment box.