फेसबुक पर भेजे अश्लील फोटो और मैसेज, आरोपी गिफ्तार - E-Newz Hindi

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

शुक्रवार, 19 फ़रवरी 2021

फेसबुक पर भेजे अश्लील फोटो और मैसेज, आरोपी गिफ्तार

लड़की ने अनजान युवक की फ्रेंड रिकवेस्ट अक्सेप्ट की तो पड़ गया पीछे। फोटो को वायरल करने की धमकी दे रहा था , साइबर पोर्टल पर की शिकायत

Cyber ​​cell arrested for sending pornographic photos and messages on Facebook



दोस्ती करें ध्यान से... लड़की ने अनजान युवक की फ्रेंड रिकवेस्ट अक्सेप्ट की तो पड़ गया पीछे। फोटो को वायरल करने की धमकी दे रहा था , साइबर पोर्टल पर की शिकायत

नई दिल्ली: जगतपुरी में एक लड़की को सोशल मीडिया पर अश्लील मैसेज भेजकर परेशान करने के आरोपी को शाहदरा जिले के साइबर सेल ने दबोच लिया है। इसकी पहचान नोएडा के कमबख़्सपुर के 22 वर्षीय नितिन के तौर पर हुई है। इससे बारदात में इस्तेमाल मोबाइल भी रिकवर किया गया है। आरोपी फेसबुक पर दोस्ती करने के लिए लड़की पर दबाव बना रहा था। मना करने पर अपने प्राइवेट पार्ट के फोटो मैसेज कर रहा था। लड़की के कई फोटो के साथ छेड़छाड़ कर उन्हे अश्लील बना कर भेज दिए, जिन्हे सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दे रहा था। लड़की ने परेशान होकर शिकायत कर दी। 

अडिशनल डीसीपी (शाहदरा) संजय कुमार सैन ने बताया कि 19 साल कि लड़की ने 8 फरवरी को होम मिनस्ट्री कि देख-रेख में चल रहे साइबर पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई। इसके आधार पर जगतपुरी थाने में दर्ज किया गया। तफ्तीश में लड़की ने बताया कि वह मैसेज करने वाले युवक के बारे में कुछ भी नहीं जानती है। पुलिस ने फेसबुक से आरोपी के प्रोफाइल कि डिटेल मांगी और उनके फोरेंसिक टूल का इस्तेमाल किया। इसके बाद पता चला कि आरोपी का प्रोफाइल फरीदाबाद और ग्रेटर नोएडा एरिया से ऑपरेट हो रहा है। टीम ने टेक्निकल मैकेनिज्म का उपयोग किया और ग्राउंड इनफार्मेशन डेवेलप किए। इसके आधार पर आरोपी कि पहचान हो गयी। पूछताप में आरोप ने बताया कि वह दिल्ली का रहने वाला है और अन्य कई लड़कियों के टच में था।   





राज्यों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें


E-Newz Hindi पर देश-विदेश की ताजा Hindi News और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box.

Post Top Ad