भारत को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बदनाम करने के लिए पाकिस्तान और तुर्की से रची जा रही साजिश है।
नई दिल्ली: जैसे जैसे पुलिस की तफ्तीश आगे बढ़ रही है आये दिन नये नये खुलासे हो रहे हैं अभी भारत को बदनाम करने की एक और बड़ी साजिश का खुलासा हुआ है। पाकिस्तान और टर्की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत को बदनाम करने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं। खालिस्तान पर 'बावल' के लिए पाकिस्तान और तुर्की से रची जा रही साजिश है। खबर के मुताबिक Toolkit Case की जांच में सामने आए पीटर फ्रेडरिक का खालिस्तानी संगठन और ISI लिंक का खुलासा हुआ है। Pakistan की ISI ही भारत को बदनाम करने के लिए Turkey में रह रहे अलगावादी सोच के कश्मीरी पत्रकारों का सहारा ले रही है।
भारत विरोधी पत्रकार भी मिले हुए हैं साजिश में
खुलासे के मुताबिक टर्की में रह रहे कश्मीरी पत्रकार बाबा उमर का नाम भी सामने आया है जो पीटर फ्रेडरिक को दिये एक इंटरव्यू में पाकिस्तान का प्रोपगेंडा फैलाते दिख रहा है।
टर्की और पाकिस्तान भारत खिलाफ दुष्प्रचार कर रहे हैं
रिपोर्ट के मुताबिक प्लान K-2 (Kashmir और Khalistan) को सफल बनाने के लिए आईएसआई ने टर्की, पाकिस्तान को एक साथ मिलाकर भारत के खिलाफ बड़ी साजिश में लगाया है। टर्की से ऑपरेट कर रहा Ali Keskin नामक शख्स आईएसआई और टर्की इंटेलिजेंस के बीच की अहम कड़ी है। Ali Keskin के जरिये ही टर्की और पाकिस्तान मिलकर भारत, ग्रीस, गल्फ देशों के खिलाफ दुष्प्रचार कर रहे हैं। भारत समेत ग्रीस, गल्फ देशों के खिलाफ Ali Keskin के ट्वीट्स पाकिस्तानी और टर्की में वायरल कर रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam link in the comment box.