शैतान की आजादी के लिए पड़ोसी के दिल को आलू के साथ पकाया - E-Newz Hindi

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

रविवार, 28 फ़रवरी 2021

शैतान की आजादी के लिए पड़ोसी के दिल को आलू के साथ पकाया

उसने शैतान की आजादी के लिए पड़ोसी के दिल को आलू के साथ पकाया फिर अपने अंकल-ऑन्टी को खिलाने के बाद उनको बेरहमी से मार डाला 

Lawrence Paul Anderson cooked neighbor's heart and served it with potatoes to release devil



“उसने शैतान को आजाद कराने के लिए दिल को आलू के साथ पकाकर अपने परिवार को खिलाया।” 

अमेरिका के ओक्लाहोमा राज्य से एक दिल दहलाने वाला केस सामने आया है। तीन लोगों की बेरहमी से हत्या करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। इसने पहले अपने एक शिकार को मारा फिर उसका दिल निकाल कर आलू के साथ पकाया और अन्य दो लोगों को मारने से पहले उन्हें खाने को दिया। आरोपित की पहचान 42 साल के लॉरेंस पॉल एंडरसन के तौर पर की गई है।

रिपोर्ट्स के अनुसार, इसने पहले अपनी एक 41 वर्षीय पड़ोसन एंड्रिया पर 12 फरवरी को चाकू से हमला किया और उसे मारने के बाद उसका सीना चीरकर दिल निकाल लिया। बाद में अपने मृत पड़ोसन के दिल को लेकर वह अपने अंकल के घर गया जहाँ उसने इस दिल को आलू के साथ पकाया। फिर अपने अंकल और उनकी पत्नी को इसे खिलाया। 

थोड़ी देर बाद एंडरसन ने अपने अंकल को भी मार दिया और उनकी पत्नी (अपनी आंटी) को अधमरा कर दिया। इसके अलावा उसने अपने अंकल की 4 साल की पोती को भी मौत के घाट उतार दिया। 

रिपोर्ट के अनुसार इससे पहले वह लंबे समय तक जेल में था। उसे साल 2017 में ड्रग से जुड़े किसी मामले में 20 साल की सजा सुनाई गई थी। एंडरसन ने अपनी रिहाई के कुछ हफ्ते बाद ही इस घृणित अपराध को अंजाम दिया। गिरफ्तारी के बाद उसने अपने जुर्म मंगलवार को कोर्ट में स्वीकार कर लिया। उस पर तीन हत्या और एक महिला पर धारधार हथियार से हमला करने का आरोप लगा है।

जाँच अधिकारियों ने अपनी पड़ताल में कुकिंग पैन पाया, जिसमें थोड़ा खाना पड़ा हुआ था। पूरी जाँच होने पर सर्च वारंट में लिखा गया, “उसने राक्षसों को आजाद कराने के लिए दिल को आलू के साथ पकाकर और अपने परिवार को खिलाया।” अधिकारियों ने बताया है कि एंडरसन उस दिन अपने अंकल आंटी की बिना मर्जी उनके घर गया था। अंकल आंटी उसे अपने घर का एड्रेस नहीं बताना चाहते थे न ही उसे वहाँ बुलाना चाहते थे। वह उसे देख हैरान थे कि वह जेल से बाहर आ गया।

वहीं एंड्रिया की बेटी ने अपनी माँ की बर्बर हत्या को लेकर कहा कि वह चाहती है कि "एंडरसन पूरा जीवन इस बारे में सोचते हुए गुजारे, जब तक कि उसे वैसी मौत न मिले जैसी उसने लोगों को दी।"






राज्यों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

E-Newz Hindi पर देश-विदेश की ताजा Hindi News और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box.

Post Top Ad